Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor Conference
Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor ConferenceRE

किसान मजदूर सम्मेलन: खड़गे का BJP पर हमला महिला आरक्षण पर उठाएं सवाल, कहा- 2034 तक हुआ लागू तो न हम रहेंगे न आप

Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor Conference: यह बात कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में किसानों और मजदूर भाइयों को सम्बोधित करते हुए कही है।

Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor Conference: बलौदाबाजार- भाटापारा, छत्तीसगढ़। भाइयों और बहनों ... मैं आपसे कहूंगा कि, महिलाओं को आरक्षण आज नहीं दे रहे और 2024 को भी नहीं दे रहे 2029 को भी नहीं देंगे, बोले है 2034 तक यह आये तबतक वो न रहेंगे न हम रहेंगे। यह सब वोट लेने के लिए सबकुछ करते है। जैसा कि, पहले बोलै 2 करोड़ नौकरियां सबको देते है तो अब तक वो मिलना था, लेकिन मिला नहीं। अब आप सबको उन्हें 2024 में सबक सिखाना ही होगा। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में किसानों और मजदूर भाइयों को सम्बोधित करते हुए कही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी नेताओं, विधायकों ने और श्रोतागणों ने 2 मिनिट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इंदिरा गाँधी जी के साथ बहुत काम किया। मुझे भी उनके साथ कृषि महाविद्यालय के सदस्य के रूप में काम करने का अवसर मिला। स्वामीनाथन जी का नाम देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध था। वह राज्यसभा के सांसद भी रहे। कृषि और किसानों के प्रति स्वामीनाथन जी ने बहुत योगदान दिया है। हम उनका योगदान को श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ में जब आया हु तो देखा है की भूपेश बघेल की सरकार यहाँ सारे कार्यक्रमअच्छी तरीके से चला रही है और सभी को इसका लाभ मिल रहा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, आज यहाँ कम से कम 2 हजार करोड़ की स्कीम लागू हो गई है और करोड़ो की राशि का कई गरीबों और योजना के हितग्राहियों के खातों में अंतरण हुआ। ऐसा कार्यक्रम शायद किसी राज्य में नहीं हुआ होगा और ऐसा कार्यक्रम 15 सालों में रमन सिंह ने तो देखा भी नहीं होगा। पांच साल में इतना सब हमने किया किसान मजदूरों के लिए महिलाओं और बच्चों के लिए। हम जो कर रहे यह देखकर बीजेपी वाले हैरान होंगे। मैंने सुना है नड्डा और शाह साव भी रायपुर आये है। हम जो करते है वो सबका हिसाब रखते है हमारे लोग जहां भी जाते उनके पीछे सीआईडी लोग तो रहते है, इसलिए उनको भी मालूम होगा कि, आप लोग पूरे जोश के साथ बघेल साव के साथ एक होकर काम कर रहे है और जब एक होकर काम करते है तो उनको कोई नहीं हटा सकता।

Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor Conference
Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor ConferenceRE

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने साधा भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हमारी सरकार थी भाजपा की सरकार ने मजदूरों और किसानों के कानून को कमजोर किया। सिर्फ अमीरों के लिए क़ानून बनाया उनको फायदा दिया लेकिन गरीबों के बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा गरीबों के बारे में सोचा है। मैं आपसे एक बात कहूंगा कि, गरीब की जो भी मदद करता है उसे हमेशा याद रखा जाता है। इतिहास में सम्मान वहीं पाते है, जो गरीबों के लिए लड़ते है इतिहास उन्हें माफ़ नहीं करता जो गरीबों से लड़ते है और बीजेपी के लोग आज गरीबों को ख़त्म कर रहे है और गरीबी को बढ़ावा दे रहे है। इस देश के 5 परसेंट लोगों के पास इस देश की 62 परसेंट सम्प्पति है और 50 परसेंट लोगों के पास सिर्फ 3 परसेंट संपत्ति है। तो आप देख लीजिये इनके जमाने में अमीर और गरीब की खाई कितनी बढ़ती जा रही है।

महिला आरक्षण पर खड़गे ने उठाएं सवाल, उन्होंने कहा कि, महिलाओं के लिए जो कानून पास हुआ, यह कोई नया नहीं है। राजीव गांधी ने तो जिला पंचायत में महिलाओं को आरक्षण दिया।आज हमारे यहाँ हर जगह महिला अध्यक्ष है। यह काम तो राजीव गांधी पहले ही कर चुके है। जब राजीव गाँधी महिलाओं के लिए 33 परसेंट रिजर्वेशन लाये थे तब यही बीजेपी के लोग विरोध कर रहे थे और हमें हार खानी पड़ी थी। आज छाती ठोंककर कहते है यह हमने महिलाओं को आरक्षित किया है और कब करने वाले है वो खुद कहते है कि, यह 2024 में लागू नहीं होगा यह 2029 में लागू होगा फिर उसके बाद जब सेंसेक्स होगा, डीलीमिटेशन होगा उसके बाद यह लागू होगा इसका मतलब 2034 यह लागू होगा। इसका सीधा मतलब है कि, अगर उनको महिलाओं को सपोर्ट करने की मंशा है तो आज ही वो लोग कर सकते है। हमने इसिलिये पार्लियामेंट में मुद्दा रखा कि, इसको 2034 तक ले जाने की जरूरत नहीं इसे अभी भी किया जा सकता है लेकिन उनको बस लोगों को बताना है काम नहीं करना। शाह जी हमेशा बोलते है कि, कांग्रेस के सारे वादे, योजना यह सब जुमला है तो जब वो सब जुमले हो सकते है तो महिला आरक्षण भी एक जुमला ही है।

Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor Conference
Mallikarjun Kharge in Farmers Cum Labor ConferenceRE

आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, आज राहुल जी, सोनिया जी, प्रियंका जी सभी लोग गरीबों का साथ देने के लिए कोशिश कर रहे है आप सब उनका साथ देना। कन्याकुमारी से कश्मीर तक अकेले चल पड़े उनके साथ महिलाये बुजुर्ग सभी साथ चल पड़े। आपके लिए लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सब कोशिश कर रहे है। बीजेपी के लोग दूसरा संविधान लाने की कोशिश करते है। मैं आप सबसे विनती करता हूँ कि, आप सब उनका साथ दीजिये...अगर आप इस लड़ाई में हारेंगे तो संविधान और लोकतंत्र इस देश में नहीं बचेगा... उसको बचना है तो आपको कांग्रेस और राहुल गांधी जी के साथ लड़ना होगा और उनका साथ देना होगा।

हमने पार्लियामेंट में भी यह मुद्दा रखा कि, बैकवार्ड क्लास के जितने भी लोग है उनको भी महिला आरक्षण में आरक्षण मिलना चाहिए। इसके लिए हम लड़ रहे है। इसलिए हम चाहते है कि, ओबीसी की जनगणना हो। अगर जनगणना हुई तो कौन कितने है और किसको क्या-क्या मिला कितनी नौकरियां है कितने खेती करते है सब बाहर आ जायेगा तब हम कार्यक्रम और योजना बना सकते है, इसलिए हम आपका साथ चाहते है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने महिलाओं के आरक्षण को लेकर कहा कि, इसी बलौदाबाजार में पहली महिला सांसद मिनीमाता जी बनी। भाजपा के लोग अभी आरक्षण की योजना बनाने में है और हम पहले ही बना चुके है। सबसे पहले एक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनी। सरोजिनी नायडू, इंदिरा गाँधी पहली महिला प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी अध्यक्ष, प्रतिभा पाटिल को हमने इस देश का अध्यक्ष बनाया। लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष मीरा कुमारी।

आगे उन्होंने कहा कि, यहाँ पहली बार जो भी होता है वो सब कांग्रेस का ही होता है और यह हमें देखकर नक़ल करते है और हमेशा कहते है की हमने ये किया वो किया। मैं पूछता हूँ आप जब पार्लियामेंट का फॉउंडेशन डालते वक्त जो प्रेजिडेंट ऑफ़ इण्डिया है उनको उस सेरेमनी में क्यों नहीं बुलाया? उनके हाथ से नीव क्यों नहीं डलवाई। इसके अलावा उदघाटन करते वक्त भी देवी मुर्मू को क्यों नहीं बुलाया? इसका मतलब जो बड़े काम होते है उसमें राष्ट्रपति को नहीं बुलाते। मैं आप लोग से उम्मीद करता हूँ कि, आप लोग कांग्रेस को और उसकी योजनाओं को आगे लेकर जायेंगे।

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में सीएम बघेल का उद्बोधन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, बाबा गुरुघासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह, माता कौशल्या के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, 24 लाख 52 हजार किसान के खाता में 1895 करोड़ रुपए बटन दबाकर आपके खाते में डाले गए हैं। सभी किसानों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं। सभी को बधाई और शुभकामनाएं। गन्ना उत्पादक किसान, गोधन न्याय योजना, श्रम कल्याण योजना के हितग्राहियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना।

सीएम बघेल का उद्बोधन
सीएम बघेल का उद्बोधन RE

आगे सीएम बघेल ने कहा कि, आज आपके जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा हम हर माह की एक तारीख को देते रहे हैं, लेकिन आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज 28 सितंबर को ही खड़गे जी के हाथ से आपके खाते में पैसे डलवाने का काम हुआ। हमारी सरकार हर वर्ग के हित की सरकार है। हमने पिछले 5 साल में 20 लाख अतिरिक्त राशनकार्ड बनाए हैं, 73 लाख लोगों को चांवल, नमक निःशुल्क दे रहे हैं। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सबको मिल रहा है। 83 लाख परिवारों को 60 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सब्सिडी के रूप में दे रहे हैं। गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करोड़ों रुपए, बेरोजगारी भत्ता में 147 करोड़ रुपए हमने पांच माह में दिए।

आगे सीएम बघेल ने कहा कि, बिलासपुर में 7 लाख आवासों के लिए हितग्राहियों की पहली किश्त 25-25 हजार डालने का काम किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हम प्रदेशभर घूमे सभी को आवास चाहिए, इसके बाद हमने आर्थिक सर्वेक्षण के निर्णय लिया। हमारा उद्देश्य सभी को आवास देने का है। हमने किसानों के हित में निर्णय लिया कि धान 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल खरीदा जाएगा। इसका फायदा हुआ कि 600 नए राइस मिल खुल गए। अगर एक राइस मिल में 1000 लोग भी काम कर रहे हैं तो कुल 60,000 लोगों को रोजगार मिला है। युवाओं के लिए हमने विभिन्न विभागों में 42 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकाली।हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को सहेजने का काम किया है। हमने हर वर्ग के हित में निर्णय लिया, योजनाएं लागू की। पांच साल में पौने दो लाख करोड़ रुपए हमने लोगों के जेब में डालने का काम किया।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने लगातार छत्तीसगढ़वासियों को छत्तीसगढ़ के लोगों तक पहुंचाया है। आपने हमें 15 साल बाद सरकार चलाने का मौका दिया है। यह सरकार युवाओं, महिलाओं, मजदूर वर्ग किसान भाइयों सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। पिछले 15 साल में बीजेपी की सरकार में सिर्फ भय, भूख और भ्रष्टाचार का आलम रहा, इनकी सिर्फ एक ही योजना थी कि, जनता के पैसे खाओ, कमीशन खाओ, टिफ़िन बांटों और कमीशन खाओ, जूता चप्पल बांटों और कमीशन खाओ और जूता भी एक पैर में 8 नंबर जूता और एक में 9 नंबर जूता मिलता था।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- हमारी सरकार आने के बाद जनता को 35 किलो चावल मिलना शुरू हुआ, हमारी सरकार आने के बाद किसानों का कर्जा माफ़ हुआ, 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हुई, आदिवासियों को जमीन लौटाई गई। गरीब बच्चों को इंग्लिश स्कूल में शिक्षा मिलने लगी। युवाओं को रोजगार, माताओं- बहनों के हाथों को मजबूत करने का काम किया है हमारी सरकार ने।

Farmers Cum Workers Conference 2023
Farmers Cum Workers Conference 2023RE

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटन दबाकर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि जारी की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी कर दी है। इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण एवं 90 करोड़ रुपए की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता' योजना का शुभारंभ एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त जारी की। इसके बाद रीपा की कॉफ़ी टेबल बुक विमोचन किया।

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 : राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने डीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्यगीत की प्रस्तुति के बाद पार्टी के विभिन्न नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का गजमाला से स्वागत किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा समेत कई नेतागण मौजूद रहे।

Farmers Cum Workers Conference 2023
Farmers Cum Workers Conference 2023RE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com