दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में गिरी कार
दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में गिरी कारSudha Choubey - RE

दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में गिरी कार, दो बच्‍चों समेत 4 लोगों की डूबने से मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आई है। बता दें, अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन शिवनाथ नदी में देर रात फिर एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा।

  • शिवनाथ नदी में गिरी कार।

  • हादसे में दो बच्‍चों समेत 4 लोगों की डूबने से मौत।

दुर्ग, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें, अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन शिवनाथ नदी में देर रात फिर एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। पिकअप में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें एक पुरुष, एक महिला तथा दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में दो बच्‍चे सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबी कार को बाहर निकाल लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह परिवार संभवतः बोरसी दुर्ग का रहने वाला है। मंगलवार देर रात कार सवार चारों लोग ढाबा से परिवार खाना खाकर लौट रहा था। तभी बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को खोज निकाला है। मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे। कार के अंदर चारों के शव भी मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आज देर रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम रात से नदी में डूबी कार की तलाश में जुटी हुई थी। दूसरे दिन आज सुबह घंटों मशक्‍कत के बाद एसडीआरएफ ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, आज देर रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम रात से नदी में डूबी कार की तलाश में जुटी हुई थी। दूसरे दिन आज सुबह घंटों मशक्‍कत के बाद एसडीआरएफ ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला। फिलहाल इस दुखद घटना के पीछे की वजहों की जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com