महतारी वंदन योजना पहली किश्त जारी, पीएम मोदी ने 655 करोड़ रुपए बैंक खातों में किये ट्रांसफर

Mahtari Vandan Yojana Launch : PM मोदी ने कहा, हर महीने आपके बैंक खातों में बिना किसी परेशानी के पैसे (1000 रुपये) मिलेंगे और मैं आपको यह गारंटी दे रहा हूं।
महतारी वंदन योजना पहली किश्त जारी
महतारी वंदन योजना पहली किश्त जारीRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में पहुंचे पैसे।

  • पीएम मोदी ने कहा- हर महीने बैंक खातों में बिना परेशानी के आयेंगे पैसे।

  • मुझे विश्वास है छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में।

Mahtari Vandan Yojana First Installment Released : रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को समबोधित करते हुए उन्हें ड्रोन और लखपति दीदी के बारे में जानकारी दी। 'महतारी वंदना योजना' के शुभारंभ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हर महीने आपके बैंक खातों में बिना किसी परेशानी के पैसे (1,000 रुपये) मिलेंगे और मैं आपको यह गारंटी दे रहा हूं क्योंकि मुझे विश्वास है छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार में।

3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का संकल्प

महतारी वंदन योजना के शुभारंभ को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब हमारी माताएं और बहनें सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है। छत्तीसगढ़ में 'महतारी वंदना योजना' के शुभारंभ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की जिंदगी बदल दी है. एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं 'लखपति दीदी' बन गए हैं...अब हमने 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का संकल्प लिया है।

महतारी वंदन योजना पहली किश्त जारी
महतारी वंदन योजना पहली किश्त जारीRaj Express

ड्रोन पायलेट की ट्रेनिंग

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता हमारी माताओं बहनों का कल्याण है। आज परिवार को पक्का घर मिल रहा है वो भी महिलाओं के नाम पर, उज्ज्वला का सस्ता सिलेंडर मिल रहा है वो भी महिलाओं के नाम पर। 50 प्रतिशत से अधिक जनधन खाते वो भी महिलाओं के नाम पर। 65 प्रतिशत से ज्यादा मुद्रा लोन भी महिलाओं ने लिया है खासकर नौजवान बेटियों ने। उन्होंने अपना काम शुरू किया। नमो ड्रोन दीदी योजना पर भी हम काम करेंगे। आप कल दस ग्यारह बजे जुड़ें आप देखें नमो ड्रोन दीदी कैसा कमाल कर रही हैं। सरकार बहनों को ड्रोन भी देगी, ड्रोन पायलेट की ट्रेनिंग भी देगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आने वाले पांच सालों में विकास कार्यों को बढ़ाया जाएगा। इसमें आपकी बड़ी भागीदारी होगी। छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार इसी तरह से आपकी हर गारंटी पूरी करेगी। मैं काशी धाम से बोल रहा हूँ। बाबा का आशीर्वाद पहुंचा रहा हूँ। आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं राशि से महिलाएं अपने लिए छोटी-छोटी खुशियां खरीद सकेंगी। अपने लिए, अपने बच्चों के खर्च के लिए यह उनकी अपनी राशि होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com