हाइलाइट्स
रायपुर EOW ने महादेव सट्टा ऐप में आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला।
भूपेश बघेल ने कहा - साजिश के तहत घसीटा जा रहा नाम।
Mahadev Satta App Case : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ इस मामले में लिप्त होने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। यह मामला रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने की है। बताया जा रहा कि, यह कार्ऱवाई असीम के बयान के आधार पर की गई है। असीम दास ने अपने बयान में कहा था कि उसे छत्तीसगढ़ के राजनेता बघेल को 508 करोड़ रुपये देने को कहा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। सूत्रों के बताए अनुसार यह मामला भूपेश बघेल और 21 अन्य के खिलाफ 4 मार्च को दर्ज किया गया था।
दरअसल, ईडी ने 508 करोड़ रुपये से ज्यादा के महादेव ऐप सट्टा मामले में हाल ही में दायर पूरक आरोपपत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का जिक्र किया है। आरोपपत्र में जेल में बंद कैश कूरियर असीम दास के पूर्व में दिए गए बयान के हवाले से कहा गया है कि, महादेव एप का पैसा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ही भेजा गया था। हालांकि इस पूरे मामले को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने राजनीतिक साजिश बताया हैं। उनका कहना है कि एक साजिश के तहत उनका नाम इस ममाले में घसीटा जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।