Mahadev Satta App Case : केंद्र सरकार ने महादेव बैटिंग ऐप समेत 21 सट्टा ऐप पर लगाया बैन, ED कर रही जांच
हाइलाइट्स
महादेव ऐप पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबन्ध।
महादेव ऐप पर अवैध सट्टेबाज़ी सिंडिकेट के तहत हो रही जांच।
सीएम भूपेश बघेल ने बताया साजिश।
Mahadev Betting App Banned : रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्र सरकार ने ED के अनुरोध पर महादेव बेटिंग ऐप 21 बेटिंग ऐप्स पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। इसके आदेश बीती देर रात जारी किये गए है। बता दें, ED महादेव ऐप के खिलाफ अवैध सट्टेबाज़ी सिंडिकेट के तहत जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव बेटिंग ऐप में सीएम भूपेश बघेल का नाम भी जोड़ा गया था।
अवैध सट्टेबाज़ी सिंडिकेट के खिलाफ जांच :
बीते दिन रविवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्राद्यौगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले में कार्रवाई तक का अनुरोध नहीं किया जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी एक्ट 69ए के तहत शिकायत करने की राइट था। ED की तरफ से हमें अनुरोध आया था और हमने कार्रवाई की। ED महादेव ऐप के खिलाफ अवैध सट्टेबाज़ी सिंडिकेट के तहत जांच कर रही है।
वायरल वीडियो में महादेव बुक का मालिक
महादेव ऐप के मालिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्श खुद को महादेव बुक ऐप का मालिक बता रहा है साथ ही सीएम भूपेश बघेल के मिलने का दावा करा रहा है। वीडियो उसने कहा कि, मैं शुभम सोनी बोल रहा हूँ और मै महादेव बुक का ऑनर बोल रहा हूँ। धीरे-धीरे बात ऊपर तक गया, तो फिर कंप्लेंट वगरैह भी होने लगा तो फिर ऐसा हुआ कि प्रोटेक्शन कि बहुत जरूरत था हमको क्योंकि लड़के भी अंदर हो रहे थे कुछ - कुछ। अब वर्मा जी से मैं मीटिंग किया तो उनसे बात हुआ और ये हुआ कि मुझे उनको हर महीना 10 लाख रूपए देना है तो वो भी ओके हो गया। तो मैंने उनको हर महीने 10 लाख देना चालू कर दिया, तो काम बढ़िया चलने लगा ।
उसके कुछ दिन बाद ऐसा हुआ कि हमारे लड़के फिर अंदर हुए। अब वह छूट ही नहीं रहे हैं वापस , तो मैंने वर्मा जी को कॉल लगाया कि सर ये कैसे हो गया आपको तो मई पैसा भी दे रहा हूँ फिर भी लड़के अंदर हो रहे हैं। तो वो मेरे को लेकर गए साथ में लेकर रायपुर गए। फिर मैं गया तो वहां पर सीएम सर और बिट्टू भइया से हमारा मीटिंग हुआ। ये मैंने अपने लिखित बयान में लिखकर दिया है कि वहां कैसे हुआ और क्या हुआ। किस बात का डील हुआ, हर बात का स्टेटमेंट मैंने लिखित में दे दिया। मैं सितम्बर 2020 में दुबई आया। जैसा मैं मिला था सीएम साहब से, तो उन्होंने बोला था दुबई जाओ। अपना काम बढ़ाओ और वहां मीटिंग करो। तो मैं गया, मेरा मीटिंग भी हुआ कई लोगों से दो लोगों के साथ मेरा यहां बिज़नेस भी सेट हो गया और अच्छा खासा काम भी चलने लगा।
CM भूपेश ने बताई साजिश
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज कुछ समाचार चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया। मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ़ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है?
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आख़िरकार केंद्र सरकार को होश आया और उसने ‘महादेव ऐप’ पर बैन लगाने का फ़ैसला किया। मैं कई महीनों से सवाल पूछ रहा हूं कि सट्टा खिलाने वाले इस ऐप पर केंद्र सरकार बंद क्यों नहीं रही है। मैंने तो यहां तक कहा था कि शायद 28 प्रतिशत जीएसटी के लालच में प्रतिबंध नहीं लग रहा है या फिर भाजपा का ऐप संचालकों से लेन-देन हो गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ही लुकआउट नोटिस जारी किया था
उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ पुलिस ने ही सबसे पहले उनके ख़िलाफ़ लुक-आउट नोटिस जारी किया था। उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस भी रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहेगी क्योंकि यहां तो सबसे पहले उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।