जीरो बैंक बैलेंस के साथ उतरी चुनावी रण में
जीरो बैंक बैलेंस के साथ उतरी चुनावी रण मेंRaj Express

Madhu Bai Nomination : विधानसभा चुनाव में किन्नर प्रत्याशी मधु बाई, जीरो बैंक बैलेंस के साथ उतरी चुनावी रण में

Assembly Election Candidate Kinnar Madhu Bai : निर्दलीय प्रत्याशी मधु किन्नर ने रायगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को हराकर मेयर बनी थीं।
Published on

हाइलाइट्स

  • रायगढ़ विधानसभा सीट से मधु बाई किन्नर ने भरा नामांकन।

  • मधुबाई के नाम है 1400 वर्गफुट का आवासीय भवन।

  • भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को हराकर बनी थीं मेयर मधुबाई।

  • मधु बाई को पहले नरेश चौहान के नाम से जाना जाता था।

Assembly Election Candidate Kinnar Madhu Bai : रायगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मधु बाई किन्नर जीरो बैंक बैलेंस के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। मधु बाई ने छत्तीसगढ़ की रायगढ़ विधानसभा से जनता कांग्रेस (जे) की प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज किया है। इससे पहले मधु बाई रायगढ़ की मेयर रह चुकी हैं।

मधुबाई द्वारा नामांकन फॉर्म में दी गई जानकारी के अनुसार, मधु बाई के पास हाथ में नगदी केवल तीस हजार रुपए है, और एक सोने का जेवर है जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। इसके अलावा उनके पास राजीव गांधी नगर में एक आवासीय भवन है जो 1400 वर्गफुट का है। मधुबाई के पास न कोई वाहन है और न ही कोई कृषि भूमि। उन्होंने अपनी आय का स्त्रोत व्यवसाय बताया है। वहीं किशोरावस्था में ही उन्होंने घर छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा छटवीं तक ही है।

बता दें कि, मधु बाई किन्नर साल 2015 में 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की मेयर रह चुकी हैं। निर्दलीय प्रत्याशी मधु किन्नर ने रायगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को हराकर मेयर बनी थीं। उनका जन्म रायगढ़ में ही हुआ था। मधु बाई को पहले नरेश चौहान के नाम से जाना जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com