लोकसभा चुनाव 2024 : प्रथम चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन, कांग्रेस- BJP प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : बस्‍तर लोकसभा की सीट के लिए भाजपा उम्‍मीदवार महेश कश्‍यप और कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा ने नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया।
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण का मतदान।

  • दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले किया शक्ति प्रदर्शन।

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। पहले चरण के तहत केवल बस्तर लोकसभा की सीट पर चुनाव होना है। जिसके तहत बस्‍तर लोकसभा की सीट के लिए भाजपा उम्‍मीदवार महेश कश्‍यप और कांग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा ने बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया। दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया था। नामांकन के समय दोनों पार्टियों के दिग्‍गज नेता मौजूद रहे। बस्तर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्‍यप का नामांकन :

बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेश कश्यपको अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी महेश ने बुधवार को प्रथम चरण के नामांकन करने के आखिरी दिन बुधवार को पूरी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान बीजेपी ने बस्तर लोकसभा में जनसभा आयोजित की थी। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि,आज मुझे भारतीय जनता पार्टी की ओर से बस्तर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। मैं अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता, एक सामान्य किसान परिवार का बेटा, ना मेरा कोई राजनीतिक पृष्ठ रहा है। इसके बाद भी बस्तर जैसे लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा ने अपना नामांकन भरा। नामांकन दाखिल करेने से पहले कांग्रेस ने नामांकन रैली और आम सभा आयोजित की। इस नामांकन रैली के दौरान बड़ी संख्या में बस्तर की जनता उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का समेत अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com