Korba News: कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Korba News: कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मौतRE

Korba News: कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जल संसाधन विभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मौत से इलाके में हड़कंप मच गई है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आई बड़ी खबर।

  • सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।

  • अभियंता के शरीर पर मिले चोट के निशान।

कोरबा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जल संसाधन विभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मौत से इलाके में हड़कंप मच गई है। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिलने की बात कही जा रही हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मानिकपुर चौकी का है। मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक 304 में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर निवास करते थे। उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण किया, जिसके बाद डॉक्टरों ने धवनकर को मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल अस्पताल पुलिस को मेमो भेज दिया। जैसे ही सिंचाई विभाग के अफसर के मौत की खबर मिली पुलिस हरकत में आ गई।

बता दें कि, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दें, घटनास्थल पर सीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो अलग-अलग बातें सामने आ रही है। खास बात तो यह है कि, मृतक के सिर और सीने में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। हालांकि, मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com