कांग्रेस के स्थापना दिवस पर केदार गुप्ता का बयान
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर केदार गुप्ता का बयानRE

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर केदार गुप्ता का बयान, कहा- लोगों को खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, लोगों को खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा नेता केदार गुप्ता का बयान।

  • केदार गुप्ता ने कहा- लोगों को खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस है, जिसे कांग्रेस इसे बड़े धूमधाम से मना रही है। नागपुर में कांग्रेस आज "हैं तैयार हम" राष्ट्रीय रैली निकलेगी। जिसमें छत्तीसगढ़ से 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेगी। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ से ले जाने पर भाजपा प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, लोगों को खींच कर ले जा रहे हैं ये बड़े शर्म की बात।

केदार गुप्ता ने दिया बयान:

कांग्रेस के स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा है कि, "किसी को स्व स्फूर्त जाने की इच्छा नहीं हैं ढोने के लिए, जिला अध्यक्षों को दस गाड़ी, विधायकों को पचास गाड़ी, अब तो अधिकारी हैं नहीं, किसी के दिल में कांग्रेस के लिए सम्मान बाकी नहीं हैं। ये बड़े शर्म की बात है।"

वहीं, गरीबों को फ्री चावल देने के सन्दर्भ में भी केदार गुप्ता ने कहा कि, "किसानों को दो साल का बोनस दे दिया, महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चालू किया, 3100 रू में 21 क्विंटल धान की ख़रीदी चालू हो गई, हमारे घोषणा पत्र और मोदी के गारंटी में नहीं था कि हम मुफ़्त चावल देंगे, अच्छी सरकार आती हैं तो अच्छा काम करती हैं।"

वहीं, केदार गुप्ता ने पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद होने के विषय पर कहा कि, "जो भी निर्णय होगा जनता के हित में होगा और कांग्रेस पार्टी ने जो बंदरबांट किया था उसे बंद किया जाएगा या फिर उनकी समीक्षा करके उन्हें बंद किया जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com