पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़Raj Express

Kanker Naxal Encounter : पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई माओवादियों घायल, नक्सल कैंप ध्वस्त

Kanker Naxal Encounter : आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, लेकिन साथी नक्सली उन्हें अपने साथ लेकर चले गए।
Published on

हाइलाइट्स

  • नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में नक्सली कैंप ध्वस्त, कई विस्फोटक सामग्री बरामद।

  • इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी।

  • मुठभेड़ में नक्सली हुए घायल।

Kanker Naxal Encounter : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ लगभग एक घंटे चली इसमें कुछ नक्सली घायल हुए हैं, वहीं जवानों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया। इस मुठभेड़ की पुष्टि एसपी पटेल ने की है। आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, लेकिन साथी नक्सली उन्हें अपने साथ लेकर चले गए।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी, तभी ताड़ोकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरनार के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त किया है।

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है नक्सल कैंप ध्वस्त किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। जवानों के लौटने के बाद विस्तार से जानकारी मिल सकेगी फिलहाल सर्चिंग जारी है। नक्सली विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बहिष्कार का ऐलान कर रहे हैं। नक्सली एक्टिव मोड पर हैं। पहले चरण में बस्तर संभाग में वोटिंग होनी है। जिसमें अब दो दिन ही शेष हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि नक्सली अपने नापाक मंसूबों पर कामयाब ना हो सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com