Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टर टेंट में चला रहे OPD, स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी के लिए कर रहे आंदोलन
हाईलाइट्स
हड़ताल कर रहे जूडो टेंट में चला रहे OPD।
जूडो का कहना है कि, मरीजों को परेशानी नहीं होने देंगे।
जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे।
हड़ताल में 5 से ज्यादा शासकीय कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स शामिल।
Junior Doctors Strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 अगस्त से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई हैं। हड़ताल कर रहे जूडा ने ओपीडी का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया है। हड़ताल कर रहे जूडा ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए टेंट में ओपीडी सुविधाएं दी हैं। यहां सभी रोगों से संबंधित ओपीडी सेक्शन मौजूद है। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल की वजह से किसी भी मरीज को असुविधा नहीं होने देंगे।
जूडा ने अस्पताल के बाहर ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। जूनियर डॉक्टर्स ने मरीजों का ख्याल रखते हुए प्रदर्शन टेंट में ओपीडी की सेवाएं मुहैया कराई हैं। इस टेंट में बकायदा सभी रोगों से संबंधित मरीजों को जूडा ने अपनी सेवाएं दी हैं। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनके हड़ताल पर जाने से मरीजों को कोई असुविधा न हो इसलिए टेंट में ओपीडी का संचालन किया गया है।
जूनियर डॉक्टर्स रायपुर में स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। जूडा अभी तक अस्पतालों में काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहा था। पहले दिन जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी में सेवाएं दी थीं। लेकिन 2 अगस्त से जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी का भी पूर्णतः बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।