JP Nadda Chhattisgarh Public Meeting
JP Nadda Chhattisgarh Public Meeting Raj Express

कांग्रेस का मतलब - विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार और हक पर डाका डालने वाली सरकार : जेपी नड्डा

JP Nadda Chhattisgarh Public Meeting : भाजपा किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार।
Published on

हाइलाइट्स

  • जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ में किया प्रचार।

  • कांग्रेस पर साधा निशाना।

  • आरंग और अंबिकापुर में किया जनसभा को सम्बोधित।

  • कहा- कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाला किया।

  • भाजपा किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार।

JP Nadda Chhattisgarh Public Meeting : दुर्ग, छत्तीसगढ़। इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस का मतलब है- विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार और आपके हकों पर डाका डालना। भाजपा का मतलब है- विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान आरंग विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के समय पर पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, 2G घोटाला, CWG घोटाला हुआ था कि नहीं? इन कांग्रेसियों ने न गगन में 2G और हेलीकॉप्टर छोड़ा, न पानी में पनडुब्बी छोड़ी, न पाताल में कोयला छोड़ा और न धरती पर चावल छोड़ा। तीनों लोक में घोटाला किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com