रायपुर में JP Nadda की सभा की हुई तैयारियां, हजारों की संख्यां में उमड़ेगी भीड़
JP Nadda Chhattisgarh Tour : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (30 जून) को बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसके चलते छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बारिश के मौसम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान लगभग 80 हजार लोगों को रेलवे फुटबाल मैदान में संबोधित करेंगे। पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में आम सभा को संबोधित किया। जिसके बाद अब जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे।
जेपी नड्डा मध्यप्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से 2.50 बजे स्पेशल फ्लाइट से सीधे बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद शुक्रवार शाम 4 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां भाजपा के दिग्गज नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्टीय अध्यक्ष सड़क मार्ग से होकर रेलवे मैदान स्थित फुटबाल मैदान में सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। आम जनसभा को सम्बोधित कर चकरभाठा स्थित सिंधु अमरनाथ धाम पहुंचकर साईं लालदास से भेंट करेंगे। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
तैयारियों का जायजा :
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिलासपुर दौरे से पहले जमीनी स्तर पर लगातार बैठकों का दौर चला है। इधर, गुरुवार को पंडाल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी सहित प्रमुख पदाधिकारी रेलवे फुटबाल मैदान में पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर चुनाव की दृष्टि से उनका मार्ग दर्शन करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।