DEO को मिला शो कॉज नोटिस..
DEO को मिला शो कॉज नोटिस..RE

Jashpur News: लंबित प्रकरणों का समय पर निपटारा नहीं करने पर DEO को मिला शो कॉज नोटिस

Show Cause Notice to DEO: जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्ह समय पर विभागीय प्रकरणों का निराकरण नहीं कर रहा था। जिसके कारण कलेक्टर ने ये कार्रवाई की।
Published on

Show Cause Notice to DEO: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा के अपने काम के प्रति लापरवाही के रवैये के चलते शो कॉज नोटिस दिया गया है। जिसमें कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अधिकारी से तीन दिन के भीतर जबाव मांगा है।

दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा समय पर विभागीय प्रकरणों का निराकरण नहीं कर रहा था। जिसके कारण कलेक्टर ने ये कार्रवाई की गई है। DEO के पास वर्तमान स्थिति में 53 समय-सीमा प्रकरण लंबित हैं। समय-सीमा की बैठक में बार-बार निर्देशित किये जाने के बाद भी अधिकारी ने लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं किया। नोटिस में कहा गया है कि, उक्त कृत्य पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता को प्रदर्शित करता है। जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। उक्त संबंध में आप तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष जवाब प्रस्तुत करें। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर आपके विरूद्ध नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com