Jashpur Accident
Jashpur AccidentRE

Jashpur News: मतगणना ड्यूटी पर तैनात CAF जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, तीन घायल

छत्तीसगढ़ में आज यानी 03 दिसंबर को मतगणना की जा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतगणना ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में चल रही मतगणना के बीच जशपुर जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • मतगणना ड्यूटी पर तैनात CAF जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारा टक्कर

  • हादसे में तीन जवान हुए घायल।

जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आज यानी 03 दिसंबर को मतगणना की जा रही है। छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज रविवार सुबह 8 बजे से जारी है। नतीजों पर देशभर की नजरें टिकी हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा। इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मतगणना ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया।

जानकारी के अनुसार, मतगणना ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया है। तेज रफ्तार पिकअप स्टॉपर को टक्कर मारते हुए निकली। पिकअप के चपेट में आने से हादसे में तीन जवान घायल हो गए हैं, वहीं एक जवान का पैर टूट गया है। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भारतो किया गया है, जहां इन तीनों का इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि, ये हादसा प्रयास रेजीडेंशियल स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोदाम के पास से पिकअप को बरामद कर लिया है, लेकिन उसमें चालक नहीं था वो फरार हो गया है। पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में फिलहाल कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। सूबे की 90 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक सूबे में भूपेश बघेल को बढ़त मिलती नजर आ रही है। मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के 48 विधायक हैं और भाजपा के पास 15 विधायक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com