मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला
मासूम पर आवारा कुत्तों का हमलाRaj Express

Jagdalpur News: मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, बच्चे को नोंचा फिर कुछ दूर तक घसीटा, हालत गंभीर

Stray Dog Attack on Child: मासूम को जब कुत्ते नोंच रहे थे तब माँ कुत्तों के बीच कूद गई और बच्‍चे को कुत्‍ते के चंगुल से बचा लाई। इस हमले से बच्चे को गंभीर चोटें आई है।
Published on

हाईलाइट्स

  • 5 साल के मासूम लाखिम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला।

  • हमले के दौरान लाखिम हुआ गंभीर रूप से घायल।

  • पहले भी मवेशियों पर कर चुका है ऐसे हमले।

Stray Dog Attack on Child : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक मचा है। आवारा कुत्ते कभी घर में घुसकर मवेशी को नोंच रहे है तो कभी बच्चों पर झप्पटा मार रहे है। ऐसा ही एक मामला छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर में सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय जगदलपुर से 50 किलोमीटर दूर दरभा विकासखंड के ग्राम पखनार में आवारा कुत्ते ने एक पांच साल के मासूम पर हमला कर दिया। आवारा कुत्ते ने पहले बच्चे को नोंचा फिर उसे मुंह से पकड़ते हुए बाहर तक घसीटा। इस हमले से बच्चे को गंभीर चोटें आई है , फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है।

बच्‍चे को बचाने के लिए मां ने किया संघर्ष

मुश्किल वक्त आने पर मां अपनी परवाह किए बिना जान पर खेलकर अपने बच्चों की जान बचाती है। इसी कड़ी में मासूम को जब कुत्ते नोंच रहे थे तब माँ कुत्तों के बीच कूद गई और बच्‍चे को कुत्‍ते के चंगुल से बचा लाई। इस दौरान मासूम बुरी तरह से घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती किया गया है।

सुबह- सुबह किया हमला :

गांव वालों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, लाखिम आंगनबाड़ी जाता है। सुबह पिता खेत चले गए थे और मां घर पर थी। सुबह छह बजे लाखिम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ता बच्चे को नोचते हुए घसीट रहा था। बच्चे की चीख पुकार सुनकर मां मिटकी बाई घर से बाहर आई और वहां का दृश्य देखकर बिना डरे बच्चे को बचाने कुत्ते से भिड़ गई। कुत्ते ने मिटकी पर हमला कर दिया लेेकिन उसने बिना हिम्मत हारे कुत्ते को डंडे से मारकर भगाने में सफल रही।

इस घटना में आवारा कुत्ते ने एक पांच वर्षीय मासूम लखिम पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्चे के सिर चेहरे, हाथ पैर कंधे में चोटें आई है। बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल लाकर भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बच्चे की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है। गांव वालों ने बताया कि कुत्ता पागल हो गया है। इससे पहले भी गांव वालों के पालतू जानवरों पर झपट्टा मार चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com