Chhattisgarh ACB Raid
Chhattisgarh ACB RaidRaj Express

Jagdalpur News: अशोक चतुर्वेदी के रिश्‍तेदार राजेश उपाध्याय के घर ACB का छापा, दरभा बीईओ पद पर है कार्यरत

Chhattisgarh ACB Raid: दरभा BEO राजेश उपाध्याय आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किए गए अशोक चतुर्वेदी के दामाद हैं। ACB (Anti Corruption Bureau) की टीम सुबह से दस्तावेज खंगाल रही है।
Published on

Chhattisgarh ACB Raid: एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को अलसुबह छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी (Ashok Chaturvedi) के रिश्तेदार के घर धावा बोला है। कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल स्थित निवास के अलावा दरभा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय (Darbha Block Education Officer Rajesh Upadhyay) के निवास पर छापा मारा है। राजेश उपाध्याय आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किए गए अशोक चतुर्वेदी के दामाद हैं। ACB (Anti Corruption Bureau) की टीम सुबह से दस्तावेज खंगाल रही है।

ACB की टीम के साथ पुलिस मौजूद :

एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम (Anti-Corruption Bureau Team) सुबह से ही अशोक चतुर्वेदी और राजेश उपाध्याय के निवास में छापा मारकर दस्तावेजों की तलाश कर रही है। टीम के साथ सुरक्षा दस्ता भी मौजूद है, जो किसी भी दूसरे को अंदर आने और बाहर जाने से रोक रही है। राजेश उपाध्याय लगभग पांच सालों से पंडरीपानी स्कूल में व्याख्याता हैं, जिन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है। इसके पूर्व तोकापाल में बीआरसी थे।

पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं, इनमें पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फ़ायदा पहुंचाने का मामला शामिल है। इसके अलावा अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है। एसीबी की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे अशोक चतुर्वेदी को बीते दिनों आँध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया था जिसके बाद विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट ने अशोक चतुर्वेदी को 7 दिन की रिमांड पर भेजा है।

Chhattisgarh ACB Raid
Raipur News: अशोक चतुर्वेदी को भेजा 7 दिन की रिमांड पर, रायपुर कोर्ट में हुई थी पेशी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com