कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र में महंगाई से राहत दिलाने वाले मुद्दों को मिलेगी प्राथमिकता...
हाई लाइट्स
महंगाई से राहत दिलाने वाले मुद्दों को मिलेगी प्राथमिकता।
घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में होगी बैठक।
घोषणा पत्र को लेकर बनेगी रणनीति।
31 अगस्त तक मंगाए गए हैं सुझाव ,ईमेल भी किया गया है जारी।
सीधे कांग्रेस कार्यालय आकर भी दे सकते है घोषणा पत्र के लिए सुझाव।
युवाओं से भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मांगे थे सुझाव।
इस बार का मेनिफेस्टो पूरे हिंदुस्तान में अपने आप एक मिशाल होगा।
Congress Election Manifesto Committee Meeting 2023: रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है। ऐसे में प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के दौरे और बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक का आयोजन हुआ। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री उमेश पटेल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू सहित समिति के तमाम सदस्य मौजूद।
घोषणा पत्र को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान
बैठक से पहले मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि, कांग्रेस के घोषणापत्र में महंगाई से राहत पर फोकस होगा और साथ ही कम कीमत पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी शामिल होगी। घोषणापत्र में बिजली बिल हाफ योजना के विस्तार का वादा भी किया जाएगा। पिछली बार का घोषणा पत्र जनता के विश्वास में खरा उतरा था, इस बार का मेनिफेस्टो पूरे हिंदुस्तान में अपने आप एक मिशाल होगा। अन्य राज्य भी देखेगा क्या-क्या घोषणा पत्र में हम शामिल कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।