बस्तर में अब तक 42.57% मतदान, नदी और पहाड़ पार करके वोट करने पहुंच रहे ग्रामीण

Bastar Lok Sabha Election Voting : बस्तर और जगदलपुर निर्वाचन क्षेत्र के अतिरिक्त बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव, चित्रकोट में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान होगा।
बस्तर में अब तक 42.57% मतदान, नदी और पहाड़ पार करके वोट करने पहुंच रहे ग्रामीण
बस्तर में अब तक 42.57% मतदान, नदी और पहाड़ पार करके वोट करने पहुंच रहे ग्रामीणRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा में तीन बजे तक होगा मतदान ।

  • बस्तर में दोपहर 12 बजे तक 28.12 हुई थी वोटिंग।

Bastar Lok Sabha Election Voting : बस्तर। छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट बस्तर पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर तक 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दोपहर 12 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ। पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि, ग्रामीणों में इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर अलग ही उत्साह और उमंग देखी जा रही है। इस बार मतदाता नदी- नाले, झरने -घाटी पहाड़ पार करके अपने मत का उपयोग करने आ रहे है।

दरअसल, बस्तर छत्तीसगढ़ में अति नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है। जिसके अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा आते है। इन इलाकों में नक्सली गतिविधि बाकी जगहों के मुकाबले ज्यादा देखी जाती है। चूंकि यह अति नक्सल प्रभावित है, जिसकी वजह से यहां सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गए है। जिससे ग्रामीण लोग बिना किसी डर के अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंच सके। इसके लिए प्रशासन ने यहां एक लाख से अधिक सुरक्षा बल तैनात किये है। यहां 10 हजार मतदानकर्मी, 14 लाख मतदाता, बस्तर में लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता ले रहे हैं।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से लेकर सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर के अंदरूनी गांव में भी मतदाताओं में चुनाव को लेकर जमकर उत्साह दिखाई दे रहा है। बस्तर के अति नक्सल प्रभावित 234 गांव के लिए विस्थापित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों में भी ग्रामीण पैदल, ट्रैक्टर या अन्य वाहनों में सवार होकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने मतदान करने पहुंच रहे हैं। बस्तर और जगदलपुर निर्वाचन क्षेत्र के अतिरिक्त बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोंडागांव, चित्रकोट में सुबह सात से तीन बजे तक ही मतदान होगा।

वोटिंग के दौरन हुई दो घटनाएं

बस्तर में शुक्रवार को वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के कुछ ही दूर दो बड़ी घटनाएं हुई है। इन घटनाओं में 2 जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है। दोनों ही घटनाएं बीजापुर में घटित हुई है। पहली घटना में बीजापुर जिले में उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में UBGL Cell Blast हो गया। इस हादसे में चुनावी सुरक्षा में तैनात जवान घायल हो गया। फिलहाल घायल जवान अब खतरे से बाहर है। वहीं बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास मतदान के दौरान आईईडी ब्लास्ट (Bijapur IED Blas) हुआ है। इस हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल जवान का उपचार जारी है।

बस्तर में अब तक 42.57% मतदान, नदी और पहाड़ पार करके वोट करने पहुंच रहे ग्रामीण
बीजापुर में पोलिंग बूथ से कुछ मीटर दूर UBGL Cell Blast, CRPF जवान शहीद, CM साय ने जताया दुख
बस्तर में अब तक 42.57% मतदान, नदी और पहाड़ पार करके वोट करने पहुंच रहे ग्रामीण
Bijapur IED Blast : पहले चरण की वोटिंग के बीच बीजापुर में IED विस्फोट, CRPF के सहायक कमांडेंट घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com