Congress Press Conference
Congress Press Conference Raj Express

Congress Press Conference : हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है - कुमारी सैलजा

Chhattisgarh Second Phase Election 2023 : कुमारी सैलजा ने कहा कि, हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं हम अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं।
Published on

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से की चर्चा।

  • रमन सिंह पर साधा निशाना।

  • कहा, राजनांदगांव विधानसभा सीट खतरे में।

Congress Press Conference : रायपुर, छत्तीसगढ़।अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल चुकी है पिछले पांच सालों में हमने ग़रीबी से मजबूती से लड़ाई लड़ी है हमने 40 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया है हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं। यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही है। इसके अलावा उन्होंने रमन सिंह की राजनांदगांव विधानसभा सीट के भी खतरे में होने के संकेत दिए है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है हमारी बात जमीनी हक़ीक़त पर भी नजर आ रही है भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं रमन सिंह अपने विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं हम अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, महिलाओं के लिए हम शुरू से शुभचिंतक रहे हैं भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया है हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाई है राज्य महिला आयोग के बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है हम महिला सशक्तिकरण के प्रति कमिटेड रहे हैं।

गृह लक्ष्मी योजना पर कुमारी सैलजा :

हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे महिलाओं को विश्वास सिर्फ़ कांग्रेस के साथ है भाजपा डर में अब फॉर्म भरवा रही है लेकिन फॉर्म कूड़ेदान में पाए गए हैं भाजपा महिलाओं को धोखे में रख रही है, इनके साथ धोखा शब्द है, और हमारे साथ भरोसा शब्द है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com