महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर हो त्वरित कार्रवाई : अवस्थी

रायपुर, छत्तीसगढ़ : पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर हो त्वरित कार्रवाई : अवस्थी
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर हो त्वरित कार्रवाई : अवस्थीSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

रायपुर, छत्तीसगढ़। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। श्री अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपराधों की समीक्षा बैठक में शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो एवं जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हों वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायें जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

उन्होंने चिट फण्ड प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स से समन्वय कर चिटफण्ड कम्पनियों की सम्पत्ति शीघ्र कुर्क करायें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन बिल्कुल नहीं होना चाहिए, ऐसा पाये जाने परसंबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के लिए गांवों में चौपाल लगायें। शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करके रखे जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो सके। अपराधों की रोकथाम के लिए नाकाबंदी और वाहनों की औचक निरीक्षण होना चाहिए।

श्री अवस्थी ने कहा कि होली का त्यौहार नजदीक है, जिसके मद्देनजर उपद्रवियों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि अनुकम्पा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक डॉ.आनन्द छाबड़ा, डीआईजी सीआईडी एससी द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com