सदाकटोला में नक्सलियों के द्वारा किया गया IED ब्लास्ट
सदाकटोला में नक्सलियों के द्वारा किया गया IED ब्लास्ट Raj Express

IED Blast Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के परतापुर में IED ब्लास्ट, BSF का हेड कांस्टेबल शहीद

IED Blast By Naxalites In Chhattisgarh : यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जवान का नाम अखिलेश राय है और वह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का निवासी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सदाकटोला गांव में आइईडी का जोरदार ब्लास्ट हुआ है।

  • ब्लास्ट में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश हुए शहीद।

  • डीआरजी और बीएसएफ जवानों की सर्चिंग अभियान शुरू किया।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सदाकटोला में नक्सलियों के द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में एक BSF का जवान शहीद हो गया है। जवानों पर लगातार ये दूसरा हमला है, इससे दो दिन पूर्व ही एक जवान शहीद हुआ था। यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। जवान का नाम अखिलेश राय है और वह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर का निवासी है।

दरसअल, बीएसएफ और लोकल पुलिस टीम जॉइंट गश्त पर निकली थी। उसी दौरान सदाकटोला गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। तभी इसकी चपेट में आकर बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अखिलेश राय घायल हो गया। जवान को पंखाजूर सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अखिलेश राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले है उनकी उम्र 45 वर्ष है। घटना के बाद आस-पास के इलाकों में डीआरजी और बीएसएफ के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें

 सदाकटोला में नक्सलियों के द्वारा किया गया IED ब्लास्ट
IED Blast : छत्तीसगढ़ में CM पद की शपथ के पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com