IED Blast in Narayanpur
IED Blast in NarayanpurSocial Media

IED Blast in Narayanpur: IED ब्लास्ट में घायल हुए जवान, डी-माइनिंग के दौरान हुआ हादसा

IED Blast in Narayanpur: नक्सलियों ने प्रेशर IED बम प्लांट करने की सूचना पर बम को डी-माइनिंग करने के लिए जवानों सहित बीडीएस की टीम रवाना हुई थी।
Published on

IED Blast in Narayanpur: छत्तीसगढ़ से बड़ी घटना सामने आ रही हैं हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर आमदई खदान में नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी बम ब्लास्ट हो गया हैं। इस बम को प्लांट करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर बम को निष्क्रिय करने के लिए जवानों सहित बीडीएस की टीम रवाना हुई थी।

ब्लास्ट की चपेट में BDS प्रधान आरक्षक

बम को निष्क्रिय करने के दौरान पेरमापाल (Permapal forest) के जंगल मे आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से बीडीएस (BDS) टीम के प्रधान आरक्षक घायल हो गए। इस घायल जवान छोटेडोंगर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल जवान की हालात गंभीर बताई जा रही हैं।

आमदई घाटी में लौह अयस्क का भंडारण मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों सहित आमदई खदान (Amadai Hills) में लगे मजदूरों को नुकसान पहुचाने के लिए आमदई खदान इलाके के पेरमापाल गांव जंगल के पास आईईडी प्लांट (IED Plant) कर रखा था। नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर स्थित आमदई घाटी में लौह अयस्क (Iron ore) का भंडारण मौजूद है।

इससे लौह अयस्क खनन का जिम्मा निको जयसवाल कंपनी (Niko Jaiswal Company) को सौपा गया है। जिससे कंपनी ने लौह अयस्क खनन कर इसका परिवहन करना शुरू कर दिया है। लेकिन नक्सली शुरू से आमदई खदान का विरोध करते रहे है। इसी के चलते नक्सली आए दिन आमदई घाटी में किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर खनन कार्य मे बाधा उत्पन्न करते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com