छत्तीसगढ़ में 14 IAS अधिकारियों के तबादले, संजीव कुमार झा को बनाया बिलासपुर का कलेक्टर
Transfer of IAS Officers: रायपुर, छत्तीसगढ़। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस लिस्ट में 14 अधिकारियों का नाम शामिल है। इनके नए पदस्थापना के आदेश जारी किये गए हैं। इसके अलावा राज्य शासन के अधिकारी कोरबा के नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय को जिला पंचायत मुंगेली का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। यह आदेश 29 जुलाई को जारी किया गया है। इस आदेश के द्वारा कोरबा के कलेक्टर संजीव झा (2011 बैच) का ट्रांसफर बिलासपुर कर दिया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला :
राज्य शासन द्वारा अमृत कुमार खलखो (2002), सचिव, श्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार, सचिव माननीय राज्यपाल एवं श्रम आयुक्त नवा रायपुर, को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव सामाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, माननीय राज्यपाल एवं आयुक्त समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यशवन्त कुमार, (2007) सचिव वाणिज्यिक कर (पंजीयन ) विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जनक प्रसाद पाठक, (2007) विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आबकारी आयुक्त को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भीम सिंह (2008), आयुक्त, बिलासपुर संभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया ।
सौरभ कुमार (2009) कलेक्टर, जिला बिलासपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर, जिला कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।