छत्तीसगढ़ में अब 12 जुलाई तक बंद रहेंगे होटल एवं रेस्टोरेंट

छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 12 जुलाई तक रहेंगे बंद। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश।
छत्तीसगढ़ में अब 12 जुलाई तक बंद रहेंगे होटल एवं रेस्टोरेंट
छत्तीसगढ़ में अब 12 जुलाई तक बंद रहेंगे होटल एवं रेस्टोरेंटSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से हुए लॉक डाउन का असर अभी तक देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार ने अनलॉक वन के बाद रियायत दे दी है और बहुत से मामलों में राज्य सरकार को अधिकार है कि वह प्रदेश में क्या बंद रखना चाहते हैं और क्या खोलना चाहते हैं ऐसे में भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग परिस्थिति देखने को मिल रही है कुछ राज्य आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए कुछ चीजें खोलने का मौका दे रहे हैं तो कुछ राज्य अभी भी संक्रमण से बचाव के लिए बहुत सी चीजें बंद किए हुए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बारों और सभी एफ.एल. 4/4 क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉक रूम तथा क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 5 जुलाई तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com