छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत और कई घायल
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक बच्चे और महिला समेत कुल छह लोगों की मौत (Six People Died) हो गई। इस हादसे में 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार में हुए इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई है। यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है। पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, इस दौरान पता चला कि, पिकअप में सवार लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। पिकअप में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। हादसा होते ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को बताया कि, पिकअफ और ट्रक दोनों गलत दिशाओं से आ रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बलौदा बाजार के एसएसपी ने बताया:
बलौदा बाजार के एसएसपी दीपक झा ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि, "दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोदा पुल के पास हुई। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।
मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। मृतकों में शांति, घनश्याम, हेमा ध्रुव, धनेश्वरी, धनेश्वरी की मां और प्रभा शामिल हैं। तीन महिलाओं की मौत हादसा होते ही हो गई, जबकि दो महिलाओं और बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सीएम बघेल ने जताया दुख:
वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ॐ शांति।"
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस मुश्किल समय में सहायतार्थ ₹4लाख राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूँ।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।