Amit Shah in Tribal Mahasammelan Saraipali
Amit Shah in Tribal Mahasammelan SaraipaliRaj Express

Tribal Conference: हमने छत्तीसगढ़ बनाया है हम ही छत्तीसगढ़ को सवारेंगे : गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah in Tribal Mahasammelan Saraipali: छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचारी सरकार से बचाने का काम भी बीजेपी करेगी। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनजातीय महासम्मेलन में कही है।
Published on

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनजातीय महासम्मेलन में की शिरकत।

  • गृहमंत्री शाह ने कहा, BJP ने आदिवासी भाइयों- बहनों को आरक्षण बढ़ाने का काम किया।

  • हमने 2 प्रतिशत पर किसानों को लोन देने की शुरुआत बीजेपी की।

Amit Shah in Tribal Mahasammelan Saraipali: छत्तीसगढ़। भाजपा सरकार ने आदिवासी भाइयों- बहनों को आरक्षण बढ़ाने का काम किया। आज राहुल बाबा यहाँ पर है ही कुछ न कुछ तो बोलकर जाएंगे ही। राहुल बाबा अपने छत्तीसगढ़ वासियों को क्या दिया? इसका हिसाब जरा जनता के सामने रखिये। आपकी भ्रष्टाचारी, परिवारवादी, जातिवादी सरकार है। हमने छत्तीसगढ़ बनाया है, हमने संवारा है और अब छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचारी सरकार से बचाने का काम भी बीजेपी करेगी। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सरायपाली में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में कही है।

आगे गृहमंत्री शाह ने कहा कि, जय जोहार के साथ गृहमंत्री अमित शाह आदित्य लांच के लिए गृहमंत्री ने सभी बधाई देते हुए अपना सम्बोधन शुरू किया है। आगे उन्होंने कहा कि, किसानों को 14 प्रतिशत ब्यास कांग्रेस के समय में लगता था आज हमने 2 प्रतिशत पर किसानों को लोन देने की शुरुआत बीजेपी की सरकार ने की। आदिवासी भाइयों- बहनों के यहाँ चावल नहीं भेजा जाता था, धान नहीं खरीदा जाता था हमारे चावल वाले बाबा रमन सिंह ने गरीब के घर में चावल भेजने की शुरुआत की।

आगे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, पीएम ने सबसे पहले आदिवासी भाइयों बहनों की चिंता की सबसे पहले दोनों टीका इनको लगवाने के लिए प्राथमिकता दी, बिना कोई पैसा लिए फ्री में वैक्सीन लगवाई। पांच किलों चावल एक्स्ट्रा भेजा था वो कौन खा गया। जो गरीबो के चावल खा गए उनको वोट देना चाहिए। ऐसे चावल चोर को उखाड़ कर फेक दो और यहाँ पर कमल की सरकार लाओ।

गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई बड़े- बड़े आरोप लगाए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Amit Shah in Tribal Mahasammelan Saraipali
गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया आरोप पत्र, चावल घोटाला, शराब घोटाला समेत सरकार पर कई आरोप

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com