3 सितंबर तक बंद रहेगी HNLU यूनिवर्सिटी
3 सितंबर तक बंद रहेगी HNLU यूनिवर्सिटीRaj Express

Hidayatullah Law University Closed: 3 सितंबर तक बंद रहेगी HNLU यूनिवर्सिटी, कुलपति से मांगा इस्तीफा...

Hidayatullah Law University Closed: गुस्साए एबीवीपी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे। इस दौरान सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों से जमकर झूमझाटकी हुई।
Published on

हाई लाइट्स

  • HNLU यूनिवर्सिटी की छात्रा की हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस।

  • ABVP के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में किया जमकर हंगामा, पुलिसकर्मियों से झूमझाटकी।

  • सप्ताहभर के लिए कक्षाएं बंद कर दिया, छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी से घर भेजा जा रहा।

Hidayatullah Law University Closed : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के एक लॉ कॉलेज की स्टूडेंट की संदिग्ध मौत (Suspicious Death of HNLU student) ने सभी को हिलाकर रख दिया है। ABVP कार्यकर्ताओं ने आज यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर हंगामा किया और हिदायतुल्लाह लाॅ यूनिवर्सिटी के कुलपति से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान गॉर्ड और स्टूडेंट्स के बीच हाथापाई और खींचतान की स्थिति भी बन गई थी।

गुस्साए एबीवीपी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी के अंदर घुसे। इस दौरान सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों से जमकर झूमझाटकी हुई। वहीं इस मामले के बाद हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिर्वसिटी ने सप्ताहभर के लिए कक्षाएं बंद कर दिया है। छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी से घर भेजा जा रहा।

यह है मामला

राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचएनएलयू की मृतक छात्रा का नाम उर्वी भारद्वाज (22) मूलत: बिहार के जिला मोतिहारी, चंपारण क्षेत्र की रहने वाली है। एचएनएलयू के रजिस्ट्रार विपिन कुमार ने बताया कि दोपहर को लंच के वक्त उर्वी अपने दो दोस्तों के साथ हास्टल के अपने कमरे में थी। उर्वी भारद्वाज का हास्टल में जिस कमरे में रहती थी, उस कमरे के वाशरूम में गई थी। लेकिन काफी देर बाद भी जब उर्वी वाशरूम से बाहर नहीं आई और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद किसी प्रकार की हलचल नहीं होने से उसके दोनों दोस्तों को शक हुआ।

जिसके बाद छात्राओं ने इस बात की जानकारी हास्टल के गार्ड को दी। मौके पर पहुंचे हास्टल गार्ड ने दरवाजा को धक्का देकर तोड़ा। वाशरूम में देखा तो छात्रा वहां पड़ी हुई थी। वहीं कीटनाशक की खाली शीशी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि, छात्रा ने उसी का सेवन किया है। वहीं इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गई। तत्काल छात्रा को बालको अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com