राज्यपाल रमेश बैस ने ऑक्सीजन पार्क का किया निरीक्षण
राज्यपाल रमेश बैस ने ऑक्सीजन पार्क का किया निरीक्षणSudha Choubey - RE

राज्यपाल रमेश बैस ने ऑक्सीजन पार्क का किया निरीक्षण, मेयर, विधायक समेत अधिकारी रहे मौजूद

महाराष्ट्र के गवर्नर रमेश बैस बीते दिन मंगलवार से रायपुर प्रवास पर हैं। ऐसे में गवर्नर रमेश बैस ने आज बुधवार सुबह ऑक्सीजन पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण किया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • रायपुर प्रवास पर हैं गवर्नर रमेश बैस

  • आज ऑक्सिजन पार्क पहुंचे गवर्नर रमेश बैस

  • ऑक्सिजन पार्क का किया निरीक्षण

  • इस दौरान मेयर, विधायक समेत अधिकारी मौजूद रहे

  • राज्यपाल रमेश बैस ने ऑक्सिजन पार्क के लिए कही यह बात

  • इसमें थोड़ा ट्रेनिंग की जरूरत है, सफाई की जरूरत है: रमेश बैस

रायपुर, छत्तीसगढ़। महाराष्ट्र के गवर्नर रमेश बैस बीते दिन मंगलवार से रायपुर प्रवास पर हैं। ऐसे में गवर्नर रमेश बैस ने आज बुधवार सुबह ऑक्सीजन पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस के साथ मेयर, विधायक समेत अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि, इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस के साथ महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, पार्षद आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावर मौजूद रहे। रमेश बैस ने कहा कि, ऑक्सीजोन शहर के बीचो-बीच स्थित इतनी बड़ी जगह थी, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। आजकल हर किसी में हेल्थ अवेयरनेस बढ़ी है। लोगों को वाकिंग के लिए, जोगिंग करने के लिए कोई ऐसी जगह नहीं थी, जिसमें अपना काम कर सकें। ये ऑक्सीजोन बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है।

रमेश बैस ने कही यह बात:

इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस ने बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल रमेश बैस ने इस दौरान कहा कि, "कल हम मुंबई से आया थे, उसके बाद अपनी घर की छत पर गए थे। तब मैंने देखा कि, इसमें थोड़ा ट्रेनिंग की जरूरत है, सफाई की जरूरत है। जो अनुपयोगी छोटे-छोटे झाड़ हैं, बड़े झाड़ जिसकी डंगाल आड़ा तिरछा है, उसको अगर ठीक कर देंगे, तो एक अच्छा गार्डन हो जाएगा। यह समय अभी है, अभी कटिंग हो जाएगी, तो बरसात में झाड़ में नए पत्ते आएंगे। एक अच्छा सा गार्डन हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com