Government Job Update
Government Job UpdateRaj Express

Government Job Update: छत्तीसगढ़ में शासकीय पदों पर भर्ती का रास्ता खुला

CG Job Update: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में सरकारी नौकरी (Government Job) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।
Published on

CG Job Update: छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी देते हुए बड़ा फैसला लिया हैं। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में सरकारी नौकरी (Government Job) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं।

सीएम बघेल ने दिए निर्देश :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने निवास कार्यालय में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा आरक्षण (Reservation) के मामले में दिए गए निर्णय के संदर्भ में उच्च अधिकारियों की बैठक ली और सभी अधिकारियों को शासकीय पदों (Government Posts) में भर्ती आदि के संबंध में तत्परता से आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में मुख्य सचिव (Chief Secretary) को विभागों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हमारी सरकार युवाओं के हित के लिए कृत संकल्पित है।

सीएम भूपेश बघेल से शासकीय पदों पर भर्ती के विषय में चर्चा के दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain), पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (Director General of Police Ashok Juneja), सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद (Secretary General Administration Department Dr. Kamalpreet Singh) और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी (Chairman of CG Public Service Commission Taman Singh Sonwani) उपस्थित थे।

CM baghel Meeting
CM baghel MeetingRaj Express

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के उक्त निर्देश के बाद राज्य में शासकीय पदों में भर्ती के लिए रास्ता खुल गया है। इससे अब शासकीय विभागों द्वारा भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा सकेगी और छत्तीसगढ़ में अतिशीघ्र बड़े पैमाने पर शासकीय पदों पर भर्तियां होगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि सभी विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए मिशन मोड में सभी भर्तियां पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com