पुलिस आरक्षक की नौकरी के नाम पर ठगी
पुलिस आरक्षक की नौकरी के नाम पर ठगीRaj Express

Fraud Case in CG: पुलिस आरक्षक की नौकरी के नाम पर ठगी, 16 लाख रुपए का लगाया चूना

Fraud Case in CG: पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने 3 लोगों को 16 लाख रुपए का चूना लगाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज (Case Registered) कर उसकी तलाश में जुट गई है।
Published on

Fraud Case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले में नौकरी के नाम पर ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। पुलिस आरक्षक (Police Constable) की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने 3 लोगों को 16 लाख रुपए का चूना लगाया। पीड़ितों को ठगी का अहसास होने के बाद स्थानीय थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज (Case Registered) कर उसकी तलाश में जुट गई है।

2018-19 में पुलिस आरक्षक भर्ती के नाम पर ठगी :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी के सोरम निवासी तुलसी राम साहू (Tulsi Ram Sahu) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि महासमुंद (Mahasamund) के परसवानी गांव के निवासी आदर्श चंद्राकर (Adarsh Chandrakar) ने वर्ष 2018-19 में पुलिस आरक्षक भर्ती (Police Constable Recruitment) कराने के नाम पर तुलसी राम साहू से तथा उसके अलावा दो अन्य लोगों से 16 लाख रुपए लिए है।

इन तीन बेरोजगारों से ठगे पैसे :

तुलसी राम ने बताया कि आरोपी ने उससे 5 लाख रुपए लिए हैं, गोकुलपुर निवासी मिथिलेश कुमार निर्मलकर (Mithilesh Kumar Nirmalkar) से 7 लाख 50 हजार रुपए और पोटियाडीह निवासी देव नारायण साहू (Dev Narayan Sahu) से 3 लाख 50 हजार लिए। इस तरह से आरोपी ने तीनों से नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख लिए हैं।

पुलिस कर रही जांच :

पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी ने उनकी न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसा वापस कर रहा है। इसके साथ ही आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर रखा। पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है । स्थानीय पुलिस ने आरोपी के फ़ोन की आखिरी लोकेशन निकालने के देते हुए आरोपी की फोटो आस-पास के पुलिस थानों में भेज दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com