पूर्व सरपंच महेश गोटा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली रेफर किया, नक्सलियों ने अपहरण कर की थी मारने की कोशिश
हाइलाइट्स-
पूर्व सरपंच महेश गोटा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली रेफर किया।
नक्सलियों ने अपहरण कर की थी मारने की कोशिश।
पूर्व सरपंच को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई है।
जगदलपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, बिजापुर पूर्व सरपंच और भाजयुमो कार्यकर्ता महेश गोटा की स्थिति गंभीर है। एयरलिफ्ट कर महेश गोटा को दिल्ली रेफर किया गया है। एयर एंबुलेंस दिल्ली से जगदलपुर पहुंची थी। बता दें, बीते दिन मंगलवार को मौसम खराब होने की वजह से एयर एंबुलेंस उड़ान नहीं भर पाई थी। पूर्व सरपंच का मेकाज में इलाज चल रहा था।
बता दें कि, नक्सलियों ने तीन दिन पहले अपहरण कर पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता महेश गोटा की तार से गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की थी। जिससे पूर्व सरपंच को सांस लेने में परेशानी हो रही है। महेश के परिवारवालों ने बताया कि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई है।
जानिए क्या है पूरा मामला:
दरअसल, कुटरू गांव के आदिवासी हर साल सावन में चिकट राज पहाड़ में पूजा करने जाते हैं। इस साल भी 50 से अधिक आदिवासी रविवार को पूजा अर्चना के लिए चिकट राज पहाड़ पहुंचे, लेकिन वापसी के दौरान नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया। चिकट राज पहाड़ में पूजा करने गए लोगों में से नक्सलियों ने 7 लोगों को बंधक बनाकर 45 लोगों को छोड़ दिया।
वहीं, अगवा किये गए लोगों के परिवार के अपील करने पर नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों को भी छोड़ दिया, लेकिन पूर्व सरपंच महेश गोटा को बंधक बनाकर रखा हुआ था। जिसे सोमवार की देर रात हत्या की कोशिश कर नक्सलियों ने फेंक दिया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने महेश गोटा को गंभीर हालत में देखा, जिसकी जानकारी गांव वालों को दी गई और गंभीर रूप से घायल महेश गोटा को अस्पताल पहुंचाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।