आर के राय ने मुख्यमंत्री साय से की प्रशिक्षु IPS की शिकायत
आर के राय ने मुख्यमंत्री साय से की प्रशिक्षु IPS की शिकायतRE

पूर्व विधायक आर के राय ने मुख्यमंत्री साय से की प्रशिक्षु IPS की शिकायत, जानिए क्या है मामला

बीजेपी नेता आर के राय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर के एक IPS अफसर की शिकायत की है। बीजेपी नेता आर के राय ने लिखित शिकायत करते हुए, सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • पूर्व विधायक राय ने मुख्यमंत्री साय से की प्रशिक्षु IPS की शिकायत।

  • पूर्व विधायक ने IPS मयंक गुर्जर पर लगाया मारपीट का आरोप।

रायपुर, छत्तीसगढ़। गुंडरदेही से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता आर के राय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर के एक IPS अफसर की शिकायत की है। बीजेपी नेता आर के राय ने लिखित शिकायत करते हुए, सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक का आरोप है कि, प्रशिक्षु आईपीएस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से रोकने के साथ डंडे से पिटाई की।

बता दें कि, गुंडरदेही विधानसभा से जेसीसीजे के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहुना स्थित आवास में मिलकर प्रशिक्षु आईपीएस की शिकायत की है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि, प्रशिक्षु आईपीएस ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने का प्रयास करते हुए डंडे से पिटाई की है।

राजेंद्र कुमार राय ने बताया कि, साइंस कालेज मैदान में आयोजित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में वे दोपहर तीन बजे बाकायदा पास लेकर पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, सेवानिवृत्त जिला जज रघुवीर सिंह, सूर्यकांत तिवारी समेत क्षेत्र के भाजपा नेता गए थे। वीवीआइपी गेट सेक्टर में तैनात आइपीएस मयंक गुर्जर ने सभी पासधारी उन्हें रोकते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। पास दिखाने पर कहा कि, आप लोगों का गेट पास फर्जी हैं। किसी को भीतर नहीं जाने देंगे। वहीं, आईपीएस मयंक गुर्जर ने पूर्व विधायक से किसी तरह की मारपीट से साफ इंकार किया है।

आपको बता दें कि, राजेंद्र राय को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी। जेसीसीजे ने उन्हें गुंडरदेही विधानसभा से चुनाव मैदान पर उतारा था, जहां उन्हें सिर्फ 1335 वोट मिले थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com