Congress का गुंडाराज, छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं : पूर्वमंत्री रामविचार नेताम
हाईलाइट्स
पूर्व मंत्री रामविचार नेताम की रायपुर में प्रेस वार्ता।
आदिवासी युवक की पिटाई पर उठाया मुद्दा, दिया बयान।
कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना- कांग्रेस को बताया गुंडाराज ।
Former Minister Ramvichar Netam Statement: छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। जहां एक ओर सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है, वही आदिवासी अस्मिता पर भी आघात हो रहा है। कांग्रेस राज में आदिवासी के दमन की पराकाष्ठा हो रही है। यह बात पूर्वमंत्री रामविचार नेताम ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए रायपुर में कही है। आगे उन्होंने कांग्रेस को गुंडाराज बताते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय प्रतापपुर में आदिवासी युवक कलिंद्र गोंड को ठेकेदार के गुंडों द्वारा जेसीबी मशीन से बांधकर पीटना कांग्रेस सरकार के गुंडाराज का ताजा उदाहरण है।
पूर्व मंत्री ने आदिवासी वाले मामले में सवाल खड़े करते हुए कहा कि, क्या यह लोग सूली पर टांग देंगे किसी गरीब को? मैं इससे दुखी हूं और इस मामले में सख्ती से कार्यवाई की जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि, आदिवासी युवक रात में काम करके अपने घर लौट रहा था, तभी ठेकेदार के कुछ गुंडे कर्मचारी वहां आएं और उसे जेसीबी से बाँधकर पीटने लगे।
ये था मामला
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने आदिवासी युवक को जेसीबी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। यहां तक कि चप्पल पर थूक-थूक कर उससे युवक की पिटाई की गई। रातभर की गई पिटाई से युवक घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने मारपीट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
मोहन मरकाम जी को निकाला जाना निंदनीय है: नेता राम विचार नेताम
भाजपा नेता राम विचार नेताम ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष पद से बुरी तरह अपमानित कर के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी को निकाला जाना निंदनीय है। यह इसलिए भी और अधिक निंदनीय है क्योंकि वे कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे थे। उन्हें भ्रष्टाचार पर बोलने की सजा मिली। मरकाम जी कांग्रेस के संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए ही पार्टी चला रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।