झूमाझटकी मामले में CM के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार, कही यह बात

Raipur News: झूमाझटकी मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।
बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवालRE
Published on
1 min read

हाइलाइट्स-

  • झूमाझटकी मामले में CM के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बयान।

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

  • बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- करूंगा मानहानि का मुक़दमा, निर्वाचन आयोग में शिकायत भी।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, राजनितिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार जारी है। हाल ही में झूमाझटकी मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।

बृजमोहन अग्रवाल ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "जो घटना घटित हुई उस घटना के बाद मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से आहत और दुखी हूं, उनके शब्द बेहद आपत्तिजनक हैं।"

उन्होंने कहा कि, "सीएम को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, 7 बार रायपुर की जनता ने चुना है। सीएम की कृपा से मैं मंत्री नहीं था, जिन शब्दों का उपयोग हुआ है किसी को ऐसे शब्द नहीं उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करूंगा। मेरा उनको चैलेंज है कि मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा, सीट का निर्णय वह करेंगे, मैं ताल ठोक रहा हूं वह भी ताल ठोकें।"

बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि, "सीएम पैसा खोर हो गए हैं, जो छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं उन्हें नजदीकी बनाकर क्या फायदा। आपने छत्तीसगढ़ को अपराधियों के हवाले सौंप दिया है क्या..? रायपुर मेरा घर है। मेरा सबसे अच्छे संबंध हैं। रायपुर में कोई नहीं कह सकता कि, मैने किसी के साथ भेद भाव किया हो। कांग्रेस अब माफियाओं के संरक्षक हो चुके हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com