Brijmohan Agrawal Statement
Brijmohan Agrawal StatementRaj Express

229 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले का बैलेंस किसके पास है?, पूर्व मंत्री ने CM से मांगा जवाब

Brijmohan Agrawal Statement: भाजपा कांग्रेस पार्टी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साध रही है। इसी बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
Published on

हाईलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी।

  • पूर्वमंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

  • ब्रजमोहन ने ट्वीट कर राज्य सरकार को घेरा।

246 Crore Cow Gobar Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। दोनों पार्टियों के बीच लगातार बयान- बाजी और आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर गोबर घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए है।

बीते दिनों विधानसभा मानसून सत्र में भाजपा विधायकों ने गौठान के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में घोटाला होने की बात कहते हुए चारा घोटाले के साथ गोबर घोटाले का मुद्दा उठाया था। इन दिनों बीजेपी, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साध रही है। इसी बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए गोबर का भुगतान पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, भूपेश सरकार द्वारा 246 करोड़ रुपए गोबर भुगतान का दर्शाया गया है। 229 करोड़ रुपए का गोबर घोटाला, 17 करोड़ का वैल्यू एडिशन करने के बाद 229 केरोड़ का बैलेंस किसके पास है? #भूपेश_का_गोबर_घोटाला

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट

इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार को घर्मांतरण और आदिवासियों के अपमान को लेकर भी घेरा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कहा कि, जब भाजपा की सरकार थी तो एक भी व्यक्ति अपना धर्म परिवर्तन नही करता था। आज जगह-जगह धर्मान्तरण के मामले आ रहे है, विदेशों से धर्म परिवर्तन के लिए प्रदेश में फंडिंग आ रही है। एक समाज के लोग आपस मे लड़ रहे है आदिवासी समाज के अस्तित्व में खतरा उत्पन्न हुआ है।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com