Breaking News: पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
Former GM Ashok Chaturvedi Arrested: पाठ्य पुस्तक निगम (Text Book Corporation) के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी को एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसीबी ईओडब्ल्यू (ACB EOW) की टीम ने देर रात आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम चतुर्वेदी (Former GM Ashok Chaturvedi) को गिरफ्तार किया है।
अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद से फरार चल रहे थे। एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से रायपुर के लिए लेकर निकल चुकी है।
टेंडर प्रक्रियाओं में किया घपला :
छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू ने टेंडर प्रक्रियाओं में जालसाली करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की। अशोक चतुर्वेदी टेंडर की प्रक्रियाओं में घोटाले करके करोड़ों रुपये को अपनी जेब में दबाया है। नवंबर 2019 में राज्य शासन ने पाठ्यपुस्तक निगम से चतुर्वेदी की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उनकी सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लौटा दी थी। इस निर्णय के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था। टेंडर में हुई अनियमितता की शिकायत के बीच करने की जिम्मेदारी एसीबी-ईओडब्ल्यू को सौंपी थी।
चतुर्वेदी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है, इस मामले में उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी। कुछ दिन पहले ही यह निरस्त कर दी गई है। इसके बाद ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने खोज शुरू की और गुटूर में चतुर्वेदी की लोकेशन मिलने पर टीम ने रवाना होने की तैयारी कर ली। यहां ईओडब्ल्यू एसीबी (ACB EOW) की टीम पहुंची जिसके बाद गुरुवार की देर रात करीब एक बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने होटल के उस कमरे पर शिकंजा कसा और चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया। ईओडब्ल्यू के डायरेक्टर जनरल डीएम अवस्थी (EOW Director General DM Awasthi) ने बताया कि, चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया गया है और टीम रायपुर के लिए निकल गई है। कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।