EVM पर लोगों को भरोसा नहीं, बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव - पूर्व CM भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel Filed Nomination : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
पूर्व CM भूपेश बघेल
पूर्व CM भूपेश बघेलRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया दाखिल।

  • अब स्टेट स्कूल में आयोजित सभा में होंगे शामिल।

Bhupesh Baghel Filed Nomination : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार को राजनांदगांव लोकसभा सीट (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) भी मौजूद रहे। नामांकन भरने के बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने EVM पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से वोटिंग कराने का आग्रह किया है। उन्होंने (Bhupesh Baghel) कहा कि, "लोगों को ईवीएम पर भरोसा नहीं है. चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए।

जानाकरी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद स्टेट स्कूल में आयोजित की गई सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही वहां रैली का भी आयोजन किया जाएगा जो कि यहां से शीतला मंदिर में समाप्त होगी।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, ''मैंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. हम आज नामांकन रैली निकालेंगे और उसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. हम चुनाव गंभीरता से लड़ते हैं।

राहुल गांधी ने सही बात कहा, की गई है मैच फिक्सिंग

पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राहुल गांधी का जिक्र मकरते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने सही बात कही है कि मैच फिक्सिंग की गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सही बात कही है कि मैच फिक्सिंग की गई है. जिस तरह से चुनाव आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए, दो मुख्यमंत्रियों (हेमंत सोरेन और दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल) को गिरफ्तार किया गया और जिस तरह से कांग्रेस पार्टी आईटी द्वारा नोटिस दिया गया है, इसलिए मैच फिक्स करने का प्रयास किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com