छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

छत्तीगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस नेता कवासी लखमा को दिल का दौरा पड़ा है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को हार्ट आया अटैक
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा को हार्ट आया अटैकRE
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा की बिगड़ी तबीयत।

  • पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आया हार्ट अटैक।

  • रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस नेता कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को दिल का दौरा पड़ा है। विधायक लखमा को इलाज के लिए एमएमआई अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि, कवासी लखमा नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। वहीं, विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज़ किया जा रहा है।

बता दें कि, इससे पहले दो वर्ष पहले बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक की दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी। कोंडागांव जिले में आयोजित बैठक के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। आनन फानन में सर्किट हाउस लाया गया था।

आपको बता दें कि, कवासी लखमा का जन्म साल 1953 में हुआ था। माड़िया जाति के कवासी लखमा का जन्म छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नागरास गांव में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम कवासी बुधरी है, कवासी लखमा के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। जिनमें एक बेटा युवा नेता है और सुकमा जिला पंचायत का अध्यक्ष है। कवासी लखमा ने वार्ड पंच से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वे वर्ष 1995-96 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकमा के अध्यक्ष रहे। 1998 में वे पहली बार कोंटा विधानसभा से विधायक चुने गए, जिसके बाद 2003, 2008, 2013, 2018 में निरंतर विधायक चुने गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com