छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़Social Media

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के रायपुर से खबर आई है कि, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई बड़ी खबर

  • छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

  • भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की गई बरामद

  • पांच से छह नक्सलियों के घायल होने की खबर

रायपुर, भारत। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ में पांच से छह नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार सुबह करीब छह बजे डब्बामर्क कैंप से कोबरा, एसटीएफ, सीआरपीएफ का संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर की तरफ गया था। अभियान के दौरान सुबह सात बजे सुरक्षाबलों के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों की टीम ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में 5-6 नक्सली घायल हुए हैं। घायल नक्सलियों को भागते हुए देखा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलेर गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है।

अधिकारियों ने बताया:

अधिकारियों के अनुसार, डब्बामरका शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबर बटालियन और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे के आसपास सकलेर गांव की तरफ रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि, अभियान के दौरान सुबह सात बजे के आसपास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा।

अधिकारियों के अनुसार, लगभग 45 मिनट तक चली मुठभेड़ के दौरान छह नक्सली घायल होकर भागते हुए देखे गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com