ओडिशा बॉर्डर पर 37 किलो चांदी और कार जब्त
ओडिशा बॉर्डर पर 37 किलो चांदी और कार जब्तRE

Election Code of Conduct: ओडिशा बॉर्डर पर रायपुर के दो आरोपी गिरफ्तार, 37 किलो चांदी और कार जब्त

Election Code of Conduct: पुलिस दोनों व्यक्तियों से चांदी के दस्तावेज मांगें इस संबंध में संदिग्धों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था जिसके बाद जेवर और गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली।
Published on

हाइलाइट्स

  • अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग।

  • कार को रोककर 2 संदेहियों से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद।

  • चांदी की कीमत 23 लाख रुपए बताई जा रही।

Chhattisgarh Election Code of Conduct : महासमुंद, छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। प्रदेश की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए है। महासमुंद पुलिस ने ओडिशा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट पर कार को रोककर 2 संदेहियों से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण बरामद किया है 37.600 किलोग्राम चांदी की कीमत 23 लाख रुपए बताई जा रही है।

चुनाव के लिहाज से पुलिस महानिरीक्षक शेख आरीफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में महासमुंद जिले के सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। इसके तहत जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/ चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी कर रही थी।

इस दौरान सोमवार को कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट टेमरीनाका (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी खरियार रोड, ओडिशा की तरफ से एक वेन डिलवरी वाहन तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी।

उक्त वाहन को चेक पोस्ट टेमरीनाका के पास रोका गया कार में 2 व्यक्ति बैठे मिले, जिससे पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मत इस्लाम पिता मोहम्मत रोषन उम्र 34 साल, निवासी संतोषी नगर गौसिया मंदिर के पीछे रायपुर और बगल में बैठे व्यक्ति देवेन्द्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार झारखरिया उम्र 32 साल, सत्यम विहार कालोनी रायपुरा का रहने वाला बताया। दोनों के जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई, पीछे डिक्की में बैंग रखा हुआ मिला। बैग को चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी का आभूषण मिला बैग में कुल 37.600 कि.ग्रा. चांदी के जेवर होना बताया गया। कुल चांदी के जेवर में 23 किग्रा का बिल में होना लेख है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 23,00000 रुपए है।

पुलिस दोनों व्यक्तियों से चांदी के दस्तावेज मांगें इस संबंध में संदिग्धों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था जिसके बाद जेवर और गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली। जब्त बैग को गवाहों के समक्ष ताला खुलवाकर सोनार से चेक कराया गया, जो बैग सहित 37 किग्रा तथा 92 प्रति शुद्ध एवं पियोर चांदी 21.275 किग्रा का होना पाया गया। चांदी के आभूषण के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में सवार देवेन्द्र कुमार झारखरिया ने बताया कि ओडिशा से खरीदी कर रायपुर जाना बताया। चांदी की आभूषण के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से 37,600 किग्रा चांदी के आभूषण को जब्त कर थाना कोमाखान में अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com