पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें 17 जून तक के लिए रद्द
पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें 17 जून तक के लिए रद्दSudha Choubey - RE

CG में भी दिखने लगा बिपरजॉय का असर, पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें 17 जून तक के लिए रद्द

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। इस तूफान के चलते तीन से अधिक ट्रेनों को 17 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब छत्ताीसगढ़ में भी दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार, ये तूफान 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ से टकराएगा। वहीं इसका असर अन्य राज्यों पर भी पड़ रहा है। यही कारण है कि, छत्तीसगढ़ में भी इस तूफान के चलते तीन से अधिक ट्रेनों को 17 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेने शामिल हैं।

बता दें कि, रायपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस को आज यानि 14 जून से 17 जून तक के लिए रद्द किया गया है। साथ ही संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन पर रद्द रहेगी। इसके अलावा शालीमार ओखा एक्सप्रेस आज सुंदरनगर में शॉर्ट टर्मिनेट, भुज शालीमार एक्सप्रेस आज अहमदाबाद से खुलने की जानकारी है। रेलवे द्वारा बिपरजॉय चक्रवात का छत्तीसगढ़ में असर के चलते इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चक्रवात को लेकर कई स्टेशनों में एनीमोमीटर (Cyclone Biparjoy) को भी लगाया गया है। इतना ही नहीं यहां पर आपदा प्रबंधन टीम को भी तैनात किया गया है। इस तूफान को लेकर पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी आपदा प्रबंधन की मीटिंग ले चुके हैं। साथ ही पूरी तरह से सेनाओं को बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची से टकराएगा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के जिलों में घरों, सड़कों, बिजली के पोल, पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, द्वारका, कच्छ, जूनागढ़, मोरबी समेत तमाम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com