ED Raids in Chhattisgarh: होटल और शराब कारोबारी के अलावा बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी
ED Raids in Chhattisgarh: प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के छापेमारी (Raid) थमने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने शुक्रवार को होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora), शराब कारोबारी मनदीप चावला (Mandeep Chawla) और बीड़ी कारोबारी दीयालाल मेघजी (Diyalal Meghji) के ठिकानों पर भी दबिश दी है। बीते दिन गुरूवार को ईडी ने पप्पू ढिल्लन (Pappu Dhillon) के घर में धाबा बोला था।
2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला :
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की बहुप्रचारित 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के सिलसिले में ईडी ने यह छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी ने होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के देवेंद्र नगर (Devendra Nagar), मनदीप चावला के पंडरी (Pandri) और दीयालाल मेघजी (Diyalal Meghji) के बैजनाथपारा (Baijnathpara) में डीएम प्लाजा (DM Plaza) और डीएम वाटिका (DM Vatika) स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।
बताया जाता है कि मनदीप चावला कृषि विभाग (Agriculture Department) में बड़ा सप्लायर (Supplier) है। विभाग में होने वाली खाद बीज समेत कई सप्लाई के ठेके चावला या उससे जुड़े लोगों को दिए जाते है। वहीं दीयालाल मेघजी 7 सगे भाइयों का ग्रुप है, जो खाम्हार्दि (Khamhardi) के नमन डीएम वाटिका (Naman DM Vatika) में रहते है। ये लोग नवा रायपुर सिंडीकेट (Nava Raipur Syndicate) बनाकर किसानों की जमीन खरीदते थे।
बता दें इससे पहले बीते दिन गुरूवार को ईडी ने होटल और शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन (Pappu Dhillon) को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जानकारी के मुताबिक, पप्पू ढिल्लन के कई दलों के करीबी माने जाते हैं जिसके बाद ED ने ये कार्रवाई की थी। पप्पू ढिल्लन पर शराब घोटाले के साथ- साथ ड्रोन कैमरे से ईडी की जासूसी करने का आरोप लगाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।