भूपेश बघेल ने की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात
भूपेश बघेल ने की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकातSudha Choubey - RE

सीएम बघेल ने की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात, की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए भिलाई सेक्टर-6 के जयंती स्टेडियम पहुंचे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात।

  • भेंट-मुलाकात के लिए भिलाई सेक्टर-6 के जयंती स्टेडियम पहुंचे भूपेश बघेल।

  • छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष किया माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित।

दुर्ग, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए भिलाई सेक्टर-6 के जयंती स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, राज गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जैसे ही भूपेश बघेल मंच पर पहुंचे, वैसे ही युवाओं ने कका कका के नारे लगाना शुरू कर दिया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी और दुर्ग जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी शामिल हुए। यहां करीब पांच हजार युवाओं के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है।

भेंट-मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास में युवा ऊर्जा का सदुपयोग, विकास की संभावनाओं, नवाचार, युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की नीति, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन तथा उपलब्धियों पर अपनी बात रखेंगे और युवाओं के जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब दे रहे हैं। मालुम हो कि, सीएम बघेल युवाओं से लगातार रू-ब-रू हो रहे हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास की मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात कर रहे हैं।

कार्यक्रम भेंट मुलाक़ात युवाओं के साथ कार्यक्रम में बालोद जिला के युवा टेकराम पटेल ने "मेरे सपनों का छत्तीसगढ़" विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, मेरी माटी इस दुनिया को सुवासित करती है, आह्लादित करती है। महानदी की धाराओं की तरह हमारा विकास हो रहा है।

पूरी हो रही सबकी आस, 'कका' पर है सबको विश्वास, भेंट मुलाक़ात युवाओं के साथ कार्यक्रम में कबीरधाम जिले की नर्सिंग की छात्रा संजना साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने अपनी मांगें रखीं। मुख्यमंत्री जी ने छात्रा की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

कर्यक्रम में सीएम ने तीन बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा, राज्य के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इंटरनेशनल सीईओ की स्थापना की जाएगी, जिसमें 15 करोड की राशि खर्च की जाएगी। 10000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में युवाओं को स्टार्टअप के लिए मौका दिया जाएगा।

दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं-

  • राज्य के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सीओई (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) की स्थापना की जाएगी। 15 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जाएगा, जहां 10 हजार वर्ग फीट में स्टार्टअप इकाइयों के लिए स्थान एवं लैब उपलब्ध होगा।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैंगलोर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा छात्रावास में रहने वाले छात्रों के लिए 12% जीएसटी लगाने के निर्णय का उल्लेख करते हुए इस निर्णय को वापस लेने भारत सरकार से अनुरोध करने की बात कही, यदि ऐसा नहीं होता है तो 12% जीएसटी राशि का भार छत्तीसगढ़ सरकार वहन करेगी।

  • खेलकूद के लिए दुर्ग, भिलाई के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दुर्ग, भिलाई, रिसाली के लोगों को आने-जाने में तकलीफ ना हो इसलिए एक सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com