गरियाबंद में मिले डायरिया के 5 मरीज
गरियाबंद में मिले डायरिया के 5 मरीजRE

CG में डायरिया की दहशत: गरियाबंद में मिले डायरिया के 5 मरीज, सभी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। बता दें, गरियाबंद जिले के नगर पंचायत फिंगेश्वर क्षेत्र से प्रकाश में डायरिया के 5 मरीज मिले हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में जारी है डायरिया का प्रकोप।

  • गरियाबंद में मिले डायरिया के 5 मरीज।

  • सभी मरीज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती।

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। यहां लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द से ग्रसित हैं। ताजा मामला गरियाबंद जिले के नगर पंचायत फिंगेश्वर क्षेत्र से प्रकाश में आया है। बता दें, यहां डायरिया के 5 मरीज मिले हैं। आनन-फानन में सभी को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, डायरिया का मामला फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 15 से सामने आय़ा है। यहां डायरिया के 5 मरीज मिले हैं, सभी मरीज उल्टी दस्त से काफी परेशान हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यदु और पार्षद मरीजों से मिलने पहुंचे हैं, जिसके बाद उन्होंने वार्ड क्रमांक 15 में की स्वास्थ्य कैंप लगाने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com