प्रधानमंत्री के बयान पर डिप्टी सीएम सिंहदेव और ताम्रध्वज की प्रतिक्रिया आई सामने
हाइलाइट्स-
प्रधानमंत्री के बयान पर डिप्टी सीएम सिंहदेव और ताम्रध्वज की प्रतिक्रिया।
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा- PM के दृष्टिकोण में दो-चार लोगों को बढ़ाना देश को बढ़ाना है।
ताम्रध्वज ने कहा- छत्तीसगढ़ में घटा क्राइम रेट, हर बार झूठ परोसकर जाते हैं प्रधानमंत्री।
रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री मोदी के अपराध और करप्शन में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्पर्धा वाले बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बयान देते हुए कहा कि, PM के दृष्टिकोण में दो-चार लोगों को बढ़ाना देश को बढ़ाना है। वहीं, ताम्रध्वज ने बयान देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में घटा क्राइम रेट, हर बार झूठ परोसकर जाते हैं प्रधानमंत्री।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही यह बात:
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, "इसमें राजनीतिकरण कभी नहीं होना चाहिए, ऐसा कहना मुझे अच्छा भी नहीं लगता, लेकिन यहां दुराचार की जब बात हुई, तो प्रधानमंत्री ने उज्जैन की घटना को याद नहीं किया। उज्जैन तो हमारे धर्म के प्रमुखतम केंद्रों में से है वहां की बात को उन्होंने ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता कि, वह इस प्रकार के घटनाक्रम का राजनीतिकरण करें. मुझे नहीं लगता कि यहां पर अपराध पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, "ईडी तो अब बोरिंग हो गयी हैं ईडी का इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग अब आम बात हो गई है। इनका मकसद यह है कि, पब्लिक पर उनका असर होगा, लेकिन जनता अब इससे ऊब चुकी है और इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जब अचानक से कोई नई चीज होती है तब लगता है, अरे अब क्या हो गया और कैसे हो गया, जरूर कोई बात होगी। लेकिन यह तो अब आम बात हो गई है, इसका कुछ परिणाम नहीं रहा, अब इनका प्रभाव खत्म हो गया है।"
गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कही यह बात:
गृहमंत्री ताम्रध्वज ने पलटवार करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं झूठ परोसकर जाते हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासित राज्य है, इसलिए वे कुछ भी अनर्गल दुष्प्रचार करते हैं। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लॉयन ऑर्डर की स्थिति सही है, यहां अपराध पर पूरी तरह से काबू पाया गया है। क्राइम रिकवरी रेट हमारा 99% है, यहां की जनता संतुष्ट है, यहां किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा वाली बात नहीं है। छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया हो, ऐसी कोई स्थिति नहीं है, पिछले 15 वर्षों में जितने क्राइम हुए हैं, उसकी तुलना में हमारी सरकार में बहुत कटौती हुई है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।