शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री
शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्रीRE

शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कमलेश साहू की शहादत पर नमन किया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री आज कमलेश साहू के परिजनों से मिलने पहुंचे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में हसौद के लाल कमलेश साहू हुए शहीद।

  • सीएम विष्णुदेव ने कमलेश साहू के शहादत को किया नमन।

  • IED ब्लास्ट में शहीद हुए कमलेश साहू के परिजनों से मिले उपमुख्यमंत्री।

नारायणपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर थाना अंतर्गत आमदई घाटी में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी के चपेट में आने से सीएएफ के एक जवान कमलेश साहू शहीद हो गए। बता दें, कमलेश साहू सक्ती जिले के हसौद के रहने वाले हैं, और एक जवान विनय कुमार घायल हुए जो बालौद जिले के रहने वाले हैं। बता दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कमलेश साहू की शहादत पर नमन किया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री आज कमलेश साहू के परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार का ढांढस बंधाया और कमलेश साहू को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू की शहादत को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, "कमलेश साहू ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि, इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिजनों के साथ है।" मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवान बालोद निवासी विनय कुमार के बेहतर उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए।

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज सक्ती जिले के हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने शहीद के पिता मुंगेश्वर साहू को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधाया। विजय शर्मा ने शहीद कमलेश की माता तारा देवी साहू, पत्नी वृंदाबाई साहू, शहीद की बड़ी बहन कमलेश्वरी साहू और छोटे भाई यशवंत साहू सहित अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और सांत्वना दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, "शहीद कमलेश साहू ने देश की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की है, उनकी शहादत को नमन है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के अलावा विधायक केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी हसौद पहुंचकर शहीद कमलेश को श्रद्धांजलि दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com