छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में मिले 6 नए मरीज, आंबेडकर अस्पताल में पहुंचे 70 मरीज
हाई लाइट्स
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज।
भिलाई में 6 नए डेंगू के मरीज भर्ती हुए, वहीं राजधानी रायपुर में मरीजों की संख्या 70 पहुंची।
डॉक्टरों ने लोगों को अपना और विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी है।
Dengue Spread in Chhattisgarh: रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में इन दिनों डेंगू अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के भिलाई में 6 नए डेंगू के मरीज भर्ती हुए है। वहीं राजधानी रायपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या 70 तक पहुंच गई है। इन आकड़ों को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को अपना और विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी है।
पिछले कई दिनों से भिलाई के टाउनशिप से डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे। इनमें से भिलाई के सेक्टर 2 में ही 47 मरीज मिले हैं। इन डेंगू मरीजों की संख्या में कुछ बच्चे भी शामिल है। जिस वजह से लगातार दिनों-दिन डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं, राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में 24 दिनों में डेंगू के 70 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे है। इसमें गुरूवार को पहुंचे पांच मरीज भी शामिल है। यहां पर रोजाना चार से पांच डेंगू के केस पहुंच रहे हैं। डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए डोर-टू-डोर जांच शुरू कर दी गई है। पानी की बंद टंकियों में डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं।
डेंगू बुखार के लक्षण :
तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द, जी मचलाना एवं उल्टी होना, आंख के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक व मसूढ़ों से रक्तस्त्राव, काला मल का आना आदि डेंगू के लक्षण हैं। डेंगू का असर शरीर में तीन से नौ दिनों तक रहता है। इससे शरीर में अत्यधिक कमजोरी आ जाती है और शरीर में प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगता है।
डॉक्टर राय ने कहा, एडीस नामक मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई का ध्यान रखें। सोते समय दिन हो या रात मच्छरदानी का उपयोग करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।