Demand to Change name of Pendraroad Station
Demand to Change name of Pendraroad StationRaj Express

Pendra Road Station का नाम बदलकर गौरेला करने की मांग, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को दिया ज्ञापन

Demand to Change name of Pendraroad Station: नगर विकास समिति ने गौरेला नगर में स्थापित संचालित रेलवे स्टेशन का नाम पेण्ड्रारोड को विलोपित कर गौरेला करने की मांग की गई है।
Published on

हाइलाइट्स

  • पेंड्रारोड स्टेशन का नाम बदलने की मांग।

  • प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को दिया ज्ञापन।

  • अध्यक्ष अरुण साव नाम परिवर्तन को लेकर रेलमंत्री से करेंगे चर्चा।

  • 'गौरेला' नाम से लोगों का भावनात्मक लगाव।

Demand to change name of Pendraroad station to Gorela: छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव को पेंड्रा रोड स्टेशन का नाम बदलकर गौरेला करने के लिए ज्ञापन दिया है। यह मांग नगर विकास समिति ने गौरेला नगर में स्थापित संचालित रेलवे स्टेशन का नाम पेण्ड्रारोड को विलोपित कर गौरेला करने की मांग की गई है।

'गौरेला' नाम से लोगों का भावनात्मक लगाव

क्षेत्रवासियों का कहना है कि, गौरेला नगर के नाम से हमारे इतिहास, सांस्कृतिक प्राचीनता का बोध होता है। प्राचीन काल में यहां बड़ी संख्या में गायों का पालन होता है। पशुपालन के गौरव को अपने नाम का बोध कराते हुए नगर का प्राचीन नाम गौरेला है, जहां बड़ी संख्या में गायों का रेला निकला करता था। गौरेला जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से गौरेला नाम करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। जल्द ही गौरेला नगर पंचायत भी इस पर एक प्रस्ताव पारित करने जा रही है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को दिया ज्ञापन
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को दिया ज्ञापन RE-Raipur

बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने नाम बदलने की अपनी मनसा को लोक सभा सांसद के समक्ष रखा, जिस पर सांसद ने भी अपनी प्राथमिक सहमति प्रदान करते हुए कहा कि, जल्द वे नाम परिवर्तन को लेकर रेलमंत्री से चर्चा करेंगे। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों ने पूरी-बीकानेर, शालीमार-भुज, जबलपुर-संतरागाछि और रानी कमलापति-संतरागाछि एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी सांसद अरुण साव से की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com