दीपक बैज ने संभाला PCC चीफ का पदभार, कहा- मोदी ने सरकार को डराने का काम किया, लेकिन कांग्रेस नहीं डरी
हाईलाइट्स :
दीपक जैन ने संभाला PCC चीफ का पदभार।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी पर साधा निशाना ।
सीएम बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ दिग्गज नेता हुए शामिल।
State Congress President Deepak Baij: मोदी सरकार ने साढ़े चार साल से अन्याय कर रही है। मोदी सरकार ने डराने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस डरी नहीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डटकर मुकाबला किया है। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ में किया गया, लेकिन हमारी सरकार घबराई नहीं। हमें सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बनाकर काम करना होगा। दोनों के समन्वय के साथ ही हम छत्तीसगढ़ का विकास कर सकते हैं। यह बात दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद बयान देते हुए कही है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। हमारे पास किसान का चेहरा है, हमारे पास मजदूर का चेहरा है। दिन में 18 घन्टे काम करेंगे और सरकार बनाएंगे। ईमानदारी से सरकार बनाएंगे।
यह नेता हुए शामिल :
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहें। इधर दीपक बैज दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में झूमा-झटकी हो गई। दीपक बैज का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति देखने को मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।